Uncategorized

इस साल 22% टूटा ये स्मॉलकैप शेयर, अब बेंगलुरु मेट्रो से मिला मार्केट कैप का आधा ऑर्डर, फोकस में होगा स्टॉक | Zee Business

इस साल 22% टूटा ये स्मॉलकैप शेयर, अब बेंगलुरु मेट्रो से मिला मार्केट कैप का आधा ऑर्डर, फोकस में होगा स्टॉक | Zee Business

Last Updated on August 26, 2025 7:29, AM by Khushi Verma

 

BSE स्मॉलकैप में शामिल डिजिटल आउट ऑफ होम एडवर्टाइजिंग कंपनी साइनपोस्ट इंडिया लिमिटेड को बाजार बंद होने के बाद एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से ये ऑर्डर मिला है. ऑर्डर से कंपनी को 700 करोड़ रुपए के रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है, ऐसे में यदि कंपनी के कुल मार्केट कैप (1530 करोड़ रुपए) से की जाए तो यह ऑर्डर उसका आधा है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.

9 साल का एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट

साइनपोस्ट इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ 9 साल का एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत बेंगलुरु मेट्रो के स्टेशन पर एड के अधिकार मिले हैं.

1 लाख वर्ग फुट के प्रीमियम मीडिया स्पेस

    • फाइलिंग के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट के तहत साइनपोस्ट इंडिया को नम्मा मेट्रो के 67 स्टेशनों पर विज्ञापन का एकाधिकार मिला है.

 

    • कंपनी को 1 लाख वर्ग फुट से ज्यादा की प्रीमियम मीडिया स्पेस का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

 

Add Zee Business as a Preferred Source

 

एक नजर में ऑर्डर की डीटेल्स

विवरण जानकारी
कंपनी  

साइनपोस्ट इंडिया लिमिटेड

 

ऑर्डर मिला  

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL)

 

कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 9 साल
अनुमानित रेवेन्यू ₹700 करोड़ तक
कवरेज 67 मेट्रो स्टेशन
मीडिया स्पेस  

1,00,000+ वर्ग फुट

 

3 करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं सफर

साइनपोस्ट ने कहा कि हर महीने बेंगलुरु मेट्रो में हर महीने 3 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं. इसमें प्रोफेशनल, स्टूडेंट्स और शहरी खरीदार शामिल हैं. इससे बड़े दर्शक संख्या ब्रांड्स के लिए अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने का मौका मिलेगा.

    • कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीपद अष्टेकर के मुताबिक यह सिर्फ मीडिया की जीत नहीं है बल्कि शहर की कहानी कहने का एक कैनवास और भारत के डिजिटल विकास में एक कदम है.

 

    • हमारा टारगेट इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना केवल विज्ञापन के लिए नहीं, बल्कि बेंगलुरु की संस्कृति का जश्न मनाने के लिए भी है.

 

सालभर में दिया 17.15% रिटर्न

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र के पहले दिन साइनपोस्ट का शेयर BSE पर 1.10% या 3.10 अंकों की तेजी के साथ 285.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.86% या 2.45 अंक चढ़कर 285.93 रुपए पर बंद हुआ. शेयर का 52 वीक हाई 403.30 रुपए और 52 वीक लो 180.37 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 22.36% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में इस स्मॉलकैप शेयर ने 15.39% और सालभर में 17.15% रिटर्न दिया है.

खबर से जुड़े FAQs

सवाल: साइनपोस्ट इंडिया को यह ऑर्डर किससे मिला है?

जवाब: यह ऑर्डर बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से मिला है.

सवाल: यह कॉन्ट्रैक्ट कितने समय के लिए है?

जवाब: यह कॉन्ट्रैक्ट 9 वर्षों की लंबी अवधि के लिए है.

सवाल: इस ऑर्डर से कंपनी को कितनी कमाई हो सकती है?

जवाब: इस ऑर्डर से कंपनी को ₹700 करोड़ तक का रेवेन्यू मिलने की क्षमता है.

सवाल: यह ऑर्डर कंपनी की मार्केट कैप की तुलना में कितना बड़ा है?

जवाब: यह ऑर्डर कंपनी की कुल मार्केट कैप (₹1,530 करोड़) का लगभग आधा है, जो इसे एक बहुत बड़ी डील बनाता है.

सवाल: कंपनी कितने मेट्रो स्टेशनों पर विज्ञापन लगाएगी?

जवाब: कंपनी को 67 ‘नम्मा मेट्रो’ स्टेशनों पर विज्ञापन लगाने का एक्सक्लूसिव अधिकार मिला है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top