Last Updated on August 25, 2025 9:11, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 23 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 693.86 प्वाइंट्स यानी 0.85% की गिरावट के साथ 81,306.85 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 213.65 प्वाइंट्स यानी 0.85% की फिसलन के साथ 24,870.10 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
आज एमएंडबी इंजीनियरिंग, वलेचा इंजीनियरिंग, और व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
निफ्टी50 में बदलाव
इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) निफ्टी 50 में 30 सितंबर से हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की जगह लेंगे।
निफ्टी नेक्स्ट 50 में बदलाव
हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), सीमेंस एनर्जी इंडिया (Siemens Energy India), और सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries) निफ्टी नेक्स्ट 50 में 30 सितंबर से डाबर इंडिया (Dabur India), ICICI प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life), इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation), और स्विगी (Swiggy) की जगह लेंगे।
Yes Bank
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल गई है। एसएमबीसी को एक साल के भीतर यह होल्डिंग लेनी होगी। हालांकि आरबीआई ने यह स्पष्ट किया है कि अधिग्रहण के बाद एसएमबीसी को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा।
Elpro International
एलप्रो इंटरनेशनल ने एचडीएफसी बैंक में ₹37.49 करोड़ के 1.9 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं।
Signpost India
साइनपोस्ट इंडिया को बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के सभी 67 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के लिए एक्स्क्लूसिव एडरवाइटिंग राइट्स मिले हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट 9 वर्षों तक यानी वर्ष 2034 तक के लिए है और इसके तहत ₹600–700 करोड़ का रेवेन्यू मिलने की संभावना है।
GMR Power and Urban Infra
जीएमआर पावर एंड अर्बन इन्फ्रा के बोर्ड ने एक या एक से अधिक किस्तों में ₹3,000 करोड़ तक की फंडिंग इक्विटी शेयरों, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और वारंट्स के जरिए जुटाने की मंजूरी दी है।
Schloss Bangalore
श्लॉस बैंगलोर के बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर लीला पैलेसेज होटल्स एंड रिजॉर्ट्स करने की मंजूरी दी है और अनुराग भटनागर को फिर से पूर्णकालिक निदेशक बनाने की सिफारिश की है।
Eris Lifesciences
एरिस लाइफसाइंसेज को मुंबई के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस से एक शो कॉज कम डिमांड नोटिस मिला है, जिसमें सर्विसेज के आयात पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत IGST का पेमेंट नहीं करने का आरोप लगाया गया है। यह नोटिस नोवार्टिस AG स्विट्जरलैंड से Zomelis नामक ब्रांड और भारत में इससे जुड़े रजिस्टर्ड ब्रांड्स के ट्रेडमार्क राइट्स के अधिग्रहण से संबंधित है।
CEAT
सीएट ओएचटी लंका ने श्रीलंका के बोर्ड ऑफ इंवेस्टमेंट के साथ $17.1 करोड़ के निवेश को औपचारिक रूप देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
Brigade Enterprises
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज में कई गतिविधियां हुई हैं। एक तो ये है कि कंपनी ने बंगलुरू में एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ब्रिगेड लेकक्रेस्ट लॉन्च किया है। यह प्रोजेक्ट ज्वाइंट डेवलपमेंट मॉडल के तहत डेवलप किया जाएगा जिसमें करीब 9.33 लाख स्क्वेयर फीट एरिया डेवलप होगा और ₹950 करोड़ से अधिक रेवेन्यू जेनेरेट हो सकता है। दूसरी गतिविधि ये है कि व्यक्तिगत कारणों से सीएफओ जयंत बी मैनमडकर ने इस्तीफा दे दिया है जो 9 अक्टूबर से प्रभावी होगा। उनकी जगह बोर्ड ने 10 अक्टूबर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रद्युम्न कृष्ण कुमार को अंतरिम सीएफओ बनाने की मंजूरी दे दी है। तीसरी गतिविधि ये है कि कंपनी ने चेन्नई के एक कॉमर्शियल कोरिडोर ओल्ड महाबलिपुरम रोड पर 7 एकड़ जमीन के लिए लॉन्ग-टर्म लीज एग्रीमेंट किया है। इस साइट पर 10 लाख से अधिक स्क्वेयर फीट में फैला ग्रेड ए ऑफिस स्पेस और एक 225 कमरों वाला 5-स्टार डीलक्स होटल बनाया जाएगा।
Interarch Building Solutions
इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस को रूंगटा माइंस से प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम के निर्माण के लिए ₹90 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
IndusInd Bank
राजीव आनंद ने आज से इंडसइंड बैंक के सीएमडी का कार्यभार संभाल लिया है।
IDBI Bank
विनिवेश योजना के तहत डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट ने आईडीबीआई बैंक को बता दिया है कि सेबी ने एलआईसी को बैंक के पब्लिक शेयरहोल्डर कैटेगरी में रखने की मंजूरी दे दी है। एलआईसी के पास अधिकतम 10% वोटिंग राइट्स रहेगा। विनिवेश के बाद एलआईसी क्लोजिंग डेट से दो साल में बैंक में अपनी हिस्सेदारी 15% या इससे कम लेकर आएगी। जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रमोटर एलआईसी के पास बैंक में 49.24% हिस्सेदारी है।
TVS Motor Company
शेयरहोल्डर्स ने वेणु श्रीनिवासन को फिर से टीवीएस मोटर कंपनी का डायरेक्टर बनाने की मंजूरी दे दी है।
Falcon Technoprojects India
फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया के बोर्ड ने मुशीर सईद को 22 अगस्त से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।
Akums Drugs and Pharmaceuticals
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा ने जॉम्बिया में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने के लिए वहां की सरकार के साथ एक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट किया है। कंपनी की योजना यहां दवाईयां बनाकर जाम्बिया में ही सप्लाई करने की है ही, साथ ही आने वाले समय में अफ्रीका के अन्य देशों को भी निर्यात करने की योजना है।
बल्क डील्स
Consolidated Construction Consortium
बनयान कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी ने अपने यील्ड प्लस पोर्टफोलियो के जरिए कंसालिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम में ₹14 के भाव से 53.45 लाख शेयर (1.19% हिस्सेदारी) खरीदा है। वहीं यूरोपियन इंवेस्टमेंट फंड की ईआईएफ-कोइन्वेस्ट III ने ₹14.05 के भाव से 55.6 लाख शेयर (1.24% हिस्सेदारी) बेचे हैं। जून 2025 तक ईआईएफ-कोइन्वेस्ट III के पास कंपनी में 1.6% हिस्सेदारी थी।
GOCL Corporation
प्रमोटर हिंदुजा कैपिटल ने ₹387.60 के भाव से 16.78 लाख शेयर और ₹389.58 के भाव से जीओसीएल कॉर्पोरेशन के 8 लाख शेयर बेच दिया। इस प्रकार हिंदुजा कैपिटल ने कुल 24.78 लाख शेयर (4.99% हिस्सेदारी) बेची है। जून 2025 तक प्रमोटर के पास 72.82% शेयरहोल्डिंग थी। वहीं दूसरी तरफ लीजेंड्स ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज (सिंगापुर) ने ₹386 के हिसाब से 8.78 लाख शेयर खरीदे हैं।
ब्लॉक डील्स
Apollo Hospitals Enterprise
प्रमोटर सुनीता रेड्डी ने अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के 18.97 लाख शेयर (1.3% हिस्सेदारी) ₹7,850 के भाव पर ₹1,489.3 करोड़ में बेच दिए हैं। इन शेयरों को मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, सोसाइटी जेनरल, टी रोव प्राइस, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, विरिडियन एशिया अपॉर्च्युनिटीज मास्टर फंड, बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स, कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट, फिडेलिटी फंड्स, घिसालो मास्टर फंड, इन्वेस्को म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मॉर्निंगस्टार फंड्स ट्रस्ट, एक्सिस म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड समेत कई घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने ये शेयर खरीद लिए।
Oswal Agro Mills
प्रमोटर ग्रुप एंटिटी ओसवाल ग्रीनटेक ने ओसवाल एग्रो मिल्स में ₹76 के भाव पर अतिरिक्त 4.99% हिस्सेदारी (66.99 लाख शेयर) खरीदा हैं। वहीं इसी भाव पर तुषार होल्डिंग्स ने अपने पूरे 33,28,218 शेयर और अलायंस टेक्नो प्रोजेक्ट्स ने सभी 33,70,782 शेयर बेच दिए। जून 2025 तक अलायंस टेक्नो के पास कंपनी में 6.48% हिस्सेदारी (86,99,471 शेयर) थी।
लिस्टिंग
आज स्टूडियो एलएसडी के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज कामा होल्डिंग्स, लॉयड्स एंटरप्राइजेज, नितिन कास्टिंग्स, रेप्को होम फाइनेंस, रूपा एंड कंपनी, एसपी अपैरल्स और तंबोली इंडस्ट्रीज के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा आज क्रेटो सिस्कॉन के बोनस तो टीवीएस मोटर कंपनी के स्कीम ऑफ अरेंजमेंट और उदयपुर सीमेंट वर्क्स के विलय की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं टीटागढ़ रेल सिस्टम्स अब एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।