Uncategorized

IPO के लिए OYO नवंबर में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करेगी: इश्यू से कंपनी का ₹70 हजार करोड़ की वैल्यूएशन का टारगेट

IPO के लिए OYO नवंबर में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करेगी:  इश्यू से कंपनी का ₹70 हजार करोड़ की वैल्यूएशन का टारगेट

 

हॉस्पिटैलिटी चेन OYO रूम्स IPO लाने की तैयारी कर रही है। IPO के लिए कंपनी सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी ड्राफ्ट पेपर्स नवंबर में फाइल करने का प्लान कर रही है। इश्यू से कंपनी की नजरें 7 से 8 बिलियन डॉलर यानी करीब 70 हजार करोड़ रुपए की वैल्यूएशन पर है।

 

PTI को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों के मुताबिक, इस IPO को लेकर कंपनी अगले हफ्ते बोर्ड की मीटिंग में पहुंचेगी। इसे लेकर कंपनी के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि अभी IPO के ड्राफ्ट या इससे जुड़े किसी प्लान के टाइम को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि इस पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को ही फैसला लेना है।

बैंकिंग पार्टनर्स से बातचीत कर रही कंपनी

कंपनी के प्रवक्ता के कहना है कि अभी OYO अपने स्टेकहोल्डर्स के निवेश की वैल्यू बढ़ाने के लिए कई स्ट्रेटेजीक ऑप्शन की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी की पिछले कुछ हफ्ते में प्रमुख बैंकिंग पार्टनर्स से बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और वैल्यूएशन गाइडेंस भी 70 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है, जो प्रति शेयर करीब ₹70 के भाव पर है। यह कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट के करीब 25-30 गुना है।

IPO का ड्राफ्ट नवंबर तक फाइल हो सकता है

सूत्रों के मुताबिक, इसके IPO का ड्राफ्ट नवंबर तक फाइल हो सकता है। पिछले कुछ महीने से कंपनी के प्रमोटर जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने मार्केट के माहौल को लेकर एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, गोल्डमैन सैक्स, ICICI बैंक, जेएम फाइनेंशियल और जेफरीज से काफी चर्चा की है और फीडबैक के बाद यह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त है।

कंपनी अब अपनी अहम स्ट्रैटेजिक जानकारियों को अंतिम रूप दे रही है और बोर्ड से अगले हफ्ते संपर्क किया जाएगा। सॉफ्टबैंक अभी भी OYO की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर्स में एक बनी हुई है।

ड्राफ्ट से कंपनी के फाइनेंशियल्स का खुलासा होगा

IPO के लिए जब OYO ड्राफ्ट फाइल करेगी तो इसकी मौजूदा फाइनेंशियल कंडीशन का खुलासा होगा। इसके अलावा कंपनी अपनी नई पैरेंट ब्रांड आईडेंटिटी को लेकर भी काम कर रही है, जो इसके पूरे पोर्टफोलियो को एक बनाए रखेगा।

इस साल की शुरुआत में ही OYO के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पैरेंट एंटिटी ओरावेल स्टेज लिमिटेड के लिए नए नाम का सुझाव मांगा था। नए नाम का चयन होने पर ग्रुप की नई पहचान सामने आएगी।

प्रीमियम होटल्स के लिए अलग एप लाने का प्लान कर रही कंपनी

इसके अलावा कंपनी प्रीमियम होटल्स और मिड-मार्केट से प्रीमियम कंपनी-सर्विस्ड होटल्स के लिए अलग एप लाने का प्लान कर रही है, क्योंकि इस सेगमेंट में देश-विदेश में तेजी दिखी गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top