Business

HAL बनाएगी फाइटर जेट का इंजन, LCA Mk2 में होगा इस्तेमाल; अमेरिकी कंपनी से मिलेगी टेक्नोलॉजी

HAL बनाएगी फाइटर जेट का इंजन, LCA Mk2 में होगा इस्तेमाल; अमेरिकी कंपनी से मिलेगी टेक्नोलॉजी

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) एयरोस्पेस साथ मिलकर भारत में फाइटर जेट इंजन बनाने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बार में औपचारिक बातचीत जल्द शुरू होने वाली है। इस बातचीत के अगले तीन महीनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।

जून 2023 में हुआ था ऐलान

यह समझौता पहली बार जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान घोषित किया गया था। इसके तहत भारत में GE के F414 इंजन का उत्पादन किया जाएगा, जो Light Combat Aircraft (LCA) Mk2 में इस्तेमाल होंगे। अमेरिकी कांग्रेस ने पिछले साल इस डील को मंजूरी दी थी। इससे भारत में मैन्युफैक्चरिंग का रास्ता साफ हुआ था।

80% टेक्नोलॉजी ट्रांसफर

रिपोर्ट के अनुसार, GE ने साझेदारी के तहत भारत को इंजन तकनीक का लगभग 80 प्रतिशत ट्रांसफर करने पर सहमति दी है। इसमें थर्मल कोटिंग, सिंगल-क्रिस्टल टरबाइन ब्लेड मशीनिंग और नोजल गाइड वेन उत्पादन जैसी 12 प्रमुख तकनीकें शामिल हैं। हालांकि, कम्प्रेशर, कॉम्बशन चेंबर और टरबाइन जैसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट इस डील का हिस्सा नहीं होंगे। इंजन निर्माण समझौते के अंतिम रूप देने के तीन साल के भीतर शुरू होने की संभावना है।

HAL के शेयरों का हाल

HAL के शेयर शुक्रवार को 0.13% की मामूली बढ़त के साथ 4,480.00 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 1 महीने में स्टॉक 4.29% नीचे आया है। हालांकि, बीते 6 महीने में इसने 33.72% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 7.43% ऊपर गया है। HAL का मार्केट कैप 2.99 लाख करोड़ रुपये है।

HAL का टारगेट प्राइस

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने HAL को ‘Buy’ रेटिंग दी है और ₹6,360 का टारगेट प्राइस रखा है। यह शुक्रवार के बंद प्राइस से लगभग 42% ऊपर है। यह रेटिंग CCS द्वारा 97 अतिरिक्त Tejas Mk-1A के ऑर्डर और HAL की मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन पर आधारित है।

इसमें ALH, LUH, Su-30, RD-33 इंजन, Su-30 जैसे अपग्रेड्स शामिल हैं। साथ ही, Tejas Mk II, AMCA, TEDBF और IMRH जैसे भविष्य की परियोजनाएं भी हैं। FY25 में HAL का ऑर्डर बुक ₹1.8 लाख करोड़ का था। नए ऑर्डर के साथ यह ₹2.5 लाख करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top