Uncategorized

Bonus Share: आपके पोर्टफोलियो में पड़ा है इस कंपनी का शेयर तो आया बड़ा अपडेट, बदल गई है रिकॉर्ड डेट | Zee Business

Bonus Share: आपके पोर्टफोलियो में पड़ा है इस कंपनी का शेयर तो आया बड़ा अपडेट, बदल गई है रिकॉर्ड डेट | Zee Business

Last Updated on August 25, 2025 16:59, PM by Khushi Verma

 

Bonus Share: हेल्थकेयर कंपनी Shilpa Medicare ने हाल ही में बोनस शेयर का ऐलान किया था. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा भी कर दी थी. लेकिन अब निवेशकों के लिए एक नया अपडेट है. रिकॉर्ड डेट की तारीख बदल गई है. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये शेयर है या आप बोनस शेयर का फायदा उठाने के लिए ये शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको रिकॉर्ड डेट पता होना चाहिए.

Shilpa Medicare Bonus Share

शिल्पा मेडिकेयर ने इस महीने अपने तिमाही नतीजों के साथ Bonus Share का ऐलान किया है. कंपनी ने 1:1 के बोनस शेयर का ऐलान किया है. यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री में मिलेगा.

Shilpa Medicare ने इस बोनस शेयर के लिए 26 सितंबर, 2025 की रिकॉर्ड डेट रखी थी, जिसे एक नए रेगुलेटरी फाइलिंग में 3 अक्टूबर, 2025 कर दिया गया है. यानी कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक इसके शेयरर रहेंगे, उन्हीं निवेशकों को इसका फायदा मिलेगा. अभी इस बोनस शेयर को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलनी है. वैसे घोषणा के दो महीनों के अंदर कंपनी बोनस शेयर को निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट करने की कोशिश करेगी.

शिल्पा मेडिकेयर ने बदली बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट

Add Zee Business as a Preferred Source

फार्मा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर लिमिटेड ने अपने बोनस इश्यू को लेकर नया अपडेट दिया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट को संशोधित कर 3 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है. कंपनी ने कहा कि यह बदलाव बीएसई के 7 फरवरी 2025 के सर्कुलर के अनुपालन में किया गया है. इसके तहत अब निवेशकों की पात्रता तय करने के लिए नई तारीख लागू होगी.

BSE के सर्कुलर में क्या है?

BSE ने 7 फरवरी, 2025 को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि कंपनियों को अब बोर्ड या शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद रिकॉर्ड डेट घोषित करने से पहले कम से कम 3 दिनों के वर्किंग डेज़ का अंतर रखना अनिवार्य होगा. इसमें मंजूरी का दिन और रिकॉर्ड डेट का दिन शामिल नहीं होंगे. उदाहरण के लिए, अगर बोर्ड मीटिंग में 1 अक्टूबर को बोनस शेयर का प्रस्ताव मंजूर हुआ है, तो रिकॉर्ड डेट सबसे जल्दी 5 अक्टूबर को ही तय की जा सकती है (बशर्ते बीच में कोई छुट्टी न हो).

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top