Your Money

Bank Holiday: इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिये क्या कहती है RBI लिस्ट

Bank Holiday: इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिये क्या कहती है RBI लिस्ट

Last Updated on August 25, 2025 16:00, PM by Khushi Verma

Bank Holiday: इस हफ्ते अगस्त 2025 में बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक आज सोमवार को असम में बंद हैं लेकिन बाकि सभी राज्यों में आज बैंक खुले हुए हैं। इसके अलावा बैंक कई राज्यों में बुधवार और गुरुवार को बंद रहने वाले हैं। RBI की जारी हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक 25 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग त्योहारों और लोकल फेस्टिवल के कारण दी गई है।

25 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि पर अवकाश

सोमवार 25 अगस्त 2025 को गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। यह अवकाश असम के महान संत और समाज सुधारक श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि पर रखा गया है। 16वीं शताब्दी में जन्मे शंकरदेव (1449-1568) ने भक्ति आंदोलन को नई दिशा दी थी और समाज को जोड़ने का काम किया था। उनकी पुण्यतिथि असम में हर साल श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। इसी अवसर पर गुवाहाटी में बैंकों का कामकाज नहीं होगा।

27 और 28 अगस्त को गणेश चतुर्थी और अन्य त्योहार पर छुट्टी

बुधवार, 27 अगस्त को अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गणेश चतुर्थी, संवत्सरी और गणेश पूजा जैसे त्योहार मनाए जाएंगे।

गुरुवार, 28 अगस्त को भी कुछ राज्यों में अवकाश रहेगा। भुवनेश्वर और पणजी में इस दिन बैंक बंद रहेंगे। यहां गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और नुआखाई पर्व मनाया जाएगा।

देशभर में बैंक नहीं होंगे बंद

यह ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी छुट्टी सभी राज्यों में एक साथ नहीं है। यानी जहां त्योहार मनाया जा रहा है, वहीं बैंक बंद रहेंगे। देश के बाकी हिस्सों में सामान्य रूप से बैंक काम करेंगे।

डिजिटल सर्विस रहेंगी चालू

बैंक बंद होने के दौरान भी ग्राहक अपनी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सेवाएं पूरी तरह फायदा नहीं देगी। हालांकि, चेक क्लियरिंग और अन्य मैनुअल बैंकिंग सर्विस, जो बैंक ब्रांच पर निर्भर होती हैं, इन छुट्टियों के दौरान प्रोसेस नहीं की जाएंगी।

अगस्त 2025 में वीकली छुट्टियां

03 अगस्त (रविवार)

09 अगस्त (दूसरा शनिवार)

10 अगस्त (रविवार)

17 अगस्त (रविवार)

24 अगस्त (रविवार)

30 अगस्त (चौथा शनिवार)

31 अगस्त (रविवार)

RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top