Uncategorized

₹1.20 लाख करोड़ का ऑर्डर बुक! अब Navratna PSU को मिला ₹3700 करोड़ का नया प्रोजेक्ट, शेयर में हलचल | Zee Business

₹1.20 लाख करोड़ का ऑर्डर बुक! अब Navratna PSU को मिला ₹3700 करोड़ का नया प्रोजेक्ट, शेयर में हलचल | Zee Business

Last Updated on August 25, 2025 15:02, PM by Khushi Verma

 

Navratna PSU Stock: नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड (NBCC) को राजस्थान सरकार से ₹3,700 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. बीएसई पर शेयर 1.4 फीसदी चढ़कर 104.30 रुपये पर पहुंच गया. यह इंट्रा-डे हाई है. एनबीसीसी लिमिटेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) और रियल एस्टेट सेक्टर्स में काम करती है.

क्या है यह नया प्रोजेक्ट?

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, NBCC को राजस्थान सरकार ने ‘राजस्थान मंडपम कन्वेंशन सेंटर’, IT टावर, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) टावर, लग्जरी होटल्स और रेजिडेंशियल-व्यावसायिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग करने के लिए लीड एजेंसी नियुक्त किया है.

यह प्रोजेक्ट राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (RIICO) द्वारा आवंटित 95 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी, जो कि B2 बाइपास, टोंक रोड के पास स्थित है.

Add Zee Business as a Preferred Source

nbcc

कन्वेंशन सेंटर की खासियतें

    • राजस्थान मंडपम कन्वेंशन सेंटर इस परियोजना का केंद्र बिंदु होगा.

 

    • इसे 25 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा.

 

    • इसका बिल्ट-अप एरिया 2 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा होगा.

 

    • इसमें 7,000 से 7,500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.

 

    • यह एक विश्वस्तरीय कॉन्फ्रेंस और इवेंट सेंटर के रूप में तैयार किया जाएगा.

 

    • राजस्थान सरकार की कैबिनेट ने हाल ही में इस पूरे प्रोजेक्ट को कैबिनेट मंजूरी दी है.

 

NBCC Order Book 

    • एनबीसीसी के पास 1.20 लाख करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर बुक है.

 

    • अगले 2 से 3 वर्षों में यह 2  लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगी.
Company Order Book (₹ in Crore)
NBCC ₹1,05,644
HSCC ₹8,872
HSCL ₹5,587
NSL ₹204
Total (Consolidated Order Book) ₹1,20,307

NBCC Q1 Results

    • बेहतर आय के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 26% बढ़कर 135.03 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 107.19 करोड़ रुपये था.

 

    • वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,465.48 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,196.20 करोड़ रुपये थी.

 

    • कंपनी ने 2024-25 के दौरान 557.42 करोड़ रुपये का मुनाफा और 12,272.99 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल की थी.

 

nbcc

₹25,000 करोड़ रेवेन्यू होने की उम्मीद

    • वित्त वर्ष 2027-28 में राजस्व लगभग 25,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जतायी है.

 

    • यह पिछले वित्तवर्ष से दोगुने से भी ज्यादा है.

 

    • इस वर्ष राजस्व 14,000 करोड़ रुपये से 15,000 करोड़ रुपये और अगले वर्ष 18,000 करोड़ रुपये से 19,000 करोड़ रुपये होंगे.

 

    • वित्त वर्ष 2027-28 तक लगभग 25,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

 

NBCC Share Performance

नवरत्न पीएसयू स्टॉक का परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा है. बीते एक महीने में यह 4 और 3 महीने में 7 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. वहीं, बीते 6 महीने में शेयर 33 फीसदी तक चढ़ा है. इस साल शेयर में अब तक 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.

Duration Absolute Change Change %
1 Week -1.15 -1.09%
2 Weeks -4.70 -4.31%
1 Month -4.85 -4.44%
3 Months -8.03 -7.14%
6 Months 25.80 32.80%
YTD (Year to Date) 11.51 12.38%
1 Year -14.51 -12.20%
2 Years 71.71 219.03%
3 Years 82.04 366.09%
5 Years 85.57 453.23%
10 Years 63.72 156.44%

हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हुआ है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर 219 फीसदी और 3 साल में 366 फीसदी तक बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 139.90 रुपये और लो 70.82 रुपये

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top