Uncategorized

सरकार का एक फैसला और 100 करोड़ रुपये स्वाहा, जानें किन्हें और क्यों हुआ इतना बड़ा नुकसान

सरकार का एक फैसला और 100 करोड़ रुपये स्वाहा, जानें किन्हें और क्यों हुआ इतना बड़ा नुकसान

 

Nazara Technologies Share Down: जब से सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला लिया है, इससे जुड़ी कंपनियों के शेयर में गिरावट आ रही है।

शेयर में गिरावट से बड़ा नुकसान
 
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के एक फैसले से देश के कई दिग्गजों को बड़ा नुकसान हुआ है। यह फैसला ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर लगाया गया बैन है। सरकार के इस फैसला का काफी स्वागत हो रहा है। वहीं गेमिंग कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। नुकसान का बड़ा कारण इनके शेयर में गिरावट है। ऐसी एक कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) भी है। इसके शेयरों में भारी गिरावट आई है। इस गिरावट से बड़े निवेशकों निखिल कामथ ( Nikhil Kamath ) और मधुसूदन केला ( Madhusudan Kela ) को सिर्फ चार दिनों में करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

किसे कितना हुआ नुकसान?

निखिल कामथ के शेयरों की कीमत 19 अगस्त को 211 करोड़ रुपये थी। आज यह घटकर 152.7 करोड़ रुपये हो गई है। इस तरह उन्हें करीब 58.30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं मधुसूदन केला के शेयरों की कीमत भी इसी दौरान 153.63 करोड़ रुपये से घटकर 111.25 करोड़ रुपये हो गई है। उन्हें लगभग 42.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस प्रकार दोनों को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। जून 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग के अनुसार, निखिल कामथ की कंपनी कामथ एसोसिएट्स के पास 15.04 लाख शेयर (1.62%) हैं। मधुसूदन केला के पास 10.96 लाख शेयर (1.18%) हैं।

नुकसान बाजार मूल्य के आधार पर

यह नुकसान अभी केवल बाजार मूल्य के आधार पर आंका गया है। हो सकता है कि निवेशकों को अभी भी कुल मिलाकर फायदा हो रहा हो। यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने शेयर कब खरीदे थे। अगर उन्होंने शेयर कम कीमत पर खरीदे थे, तो उन्हें अभी भी लाभ हो सकता है।

कितनी गिरी शेयर की कीमत

इस दौरान शेयर की कीमत 26.6% तक गिर गई है। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में शेयर की कीमत 1,014.75 रुपये तक गिर गई, जो कि एक दिन में 11% की गिरावट है। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ। कारोबार के अंत में यह शेयर 3.46% की गिरावट के साथ 1,115.80 रुपये पर बंद हुआ।

रेखा झुनझुनवाला ने की कमाई

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने जून 2025 में ही नजारा से पूरी तरह से बाहर निकल गई थीं। उन्होंने सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग के नियमों में बदलाव के प्रस्ताव के आने से पहले ही अपने सारे शेयर बेच दिए थे। इस वजह से कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई।

मार्च 2025 तक,उनके पास 7.06% हिस्सेदारी (61.8 लाख शेयर) थी। उन्होंने 13 जून को BSE और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में लगभग 1,225 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर ये शेयर बेचे थे। इससे उन्हें लगभग 334 करोड़ रुपये मिले थे। उनके निकलने के साथ ही राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 10.82% हिस्सेदारी भी खत्म हो गई, जो उन्हें विरासत में मिली थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top