Last Updated on August 25, 2025 15:01, PM by Khushi Verma
30 सितंबर को निफ्टी-100 इंडेक्स में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस बदलाव के तहत दो दिग्गज कंपनियां Hero MotoCorp और IndusInd Bank को इंडेक्स से बाहर किया जाएगा. अनुमान है कि Hero MotoCorp से करीब 253 मिलियन डॉलर और IndusInd Bank से करीब 244 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो होगा. इन दोनों की जगह निफ्टी-100 में InterGlobe Aviation (IndiGo की पैरेंट कंपनी) और Max Healthcare को शामिल किया जाएगा. InterGlobe Aviation में लगभग 516 मिलियन डॉलर और Max Healthcare में लगभग 407 मिलियन डॉलर का इनफ्लो होने का अनुमान है.
क्या हैं इसके नियम?
निफ्टी-100 इंडेक्स देश की 100 सबसे बड़ी और सबसे तरल कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है. किसी भी कंपनी को इसमें शामिल या बाहर करने का फैसला उसके फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन, लिक्विडिटी, और कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. आमतौर पर हर छह महीने में समीक्षा की जाती है और उसी हिसाब से बदलाव लागू होते हैं.
अगर किसी कंपनी की रैंकिंग नीचे चली जाती है, या ट्रेडिंग में उतनी सक्रियता नहीं रहती, तो उसे बाहर किया जा सकता है. वहीं, जो कंपनियां तेजी से मार्केट कैप में ऊपर आती हैं और लगातार ट्रेडिंग में सक्रिय रहती हैं, उन्हें इंडेक्स में जगह मिलती है.
निवेशकों के लिए क्या मतलब है?
इंडेक्स से बाहर होने पर म्यूचुअल फंड और ईटीएफ्स जैसे पैसिव इन्वेस्टर्स अपने पोर्टफोलियो से उस स्टॉक को घटा देते हैं, जिससे शेयर में प्रेशर आ सकता है. वहीं, इंडेक्स में एंट्री लेने वाली कंपनियों के शेयर में डिमांड बढ़ जाती है. यही वजह है कि InterGlobe Aviation और Max Healthcare में मजबूती देखने को मिल सकती है.
FAQs
Q1. निफ्टी-100 क्या है?
ये इंडेक्स NSE की 100 सबसे बड़ी और लिक्विड कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है.
Q2. कंपनियां कब शामिल या बाहर की जाती हैं?
हर छह महीने में समीक्षा होती है और मार्केट कैप व लिक्विडिटी के आधार पर बदलाव किए जाते हैं.
Q3. Hero MotoCorp और IndusInd Bank क्यों बाहर हो रहे हैं?
इनकी मार्केट कैप और रैंकिंग में गिरावट के चलते ये निफ्टी-100 में जगह बनाए नहीं रख सके.
Q4. InterGlobe Aviation और Max Healthcare क्यों शामिल हो रहे हैं?
