Your Money

अब पोस्ट ऑफिस से भी कर सकेंगे म्यूचुअल फंड में निवेश, ग्रामीण निवेशकों को होगा फायदा

अब पोस्ट ऑफिस से भी कर सकेंगे म्यूचुअल फंड में निवेश, ग्रामीण निवेशकों को होगा फायदा

Last Updated on August 25, 2025 17:21, PM by Pawan

कम्युनिकेशंस मिनिस्ट्री के तहत आने वाला डाक विभाग (DoP) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों संस्थाओं ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अब देशभर के डाकघरों के जरिए म्यूचुअल फंड उपलब्ध कराए जाएंगे।

ग्रामीण और कस्बाई ग्राहकों को फायदा

इस पहल के तहत डाक विभाग के कर्मचारी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर की भूमिका निभाएंगे। वे छोटे कस्बों व गांवों के ग्राहकों को निवेश प्रक्रिया शुरू करने में मदद करेंगे। समझौता 21 अगस्त 2028 तक वैध रहेगा। इसमें रिन्यूएबल की व्यवस्था शामिल है। इसका मतलब है कि इस समझौते को आगे भी बढ़ाया जा सकेगा। निवेशकों के लिए डेटा और सेवा डिलीवरी की सेफ्टी से जुड़े प्रावधान भी समझौते में शामिल हैं।

डाक विभाग के पास विशाल नेटवर्क

मुंबई में आयोजित AMFI के 30वें स्थापना दिवस समारोह में इस करार पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत इंडिया पोस्ट, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करेगा। डाक विभाग के पास 1.64 लाख से अधिक डाकघरों का विशाल नेटवर्क है, जिसके जरिए ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में निवेश उत्पादों की पहुंच को बढ़ाया जाएगा। इन क्षेत्रों में अब तक म्यूचुअल फंड की पैठ काफी सीमित रही है।

समझौते पर डाक विभाग की महाप्रबंधक (बिजनेस डेवलपमेंट) मनीषा बंसल बादल और AMFI के मुख्य कार्यकारी वी. एन. चालसानी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरमैन तुहिनकांत पांडे भी मौजूद रहे।

पहले KYC प्रक्रिया को किया था सरल

इससे पहले, जुलाई 2025 में भी DoP और AMFI के बीच एक MoU साइन हुआ था। उसका मकसद म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए ‘नो योर कस्टमर’ (KYC) प्रक्रिया को सरल बनाना था। उस समझौते के तहत निवेशक डाकघरों में जाकर KYC पूरा कर सकते हैं, जहां कर्मचारी फॉर्म भरने, दस्तावेजों का सत्यापन करने और उन्हें संबंधित फंड हाउस तक भेजने में मदद करते हैं।

म्यूचुअल फंड क्या होते हैं?

म्यूचुअल फंड एक ऐसा निवेश माध्यम है, जिसमें कई निवेशकों का पैसा मिलाकर शेयर, बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटीज या अन्य वित्तीय साधनों में लगाया जाता है। इसे पेशेवर फंड मैनेजर मैनेज करते हैं, ताकि निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सके। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे मशहूर तरीका है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top