Last Updated on August 23, 2025 11:55, AM by
शेयर बाजार में शुक्रवार यानी 22 अगस्त 2025 को भारी गिरावट दिखी। तब भी फार्मा, एफएमसीजी और एग्री कमोडिटी सेक्टर की गुजरात की कंपनी मुरै आर्गनाइजर के शेयरों के दाम साढ़े तीन फीसदी बढ़ गए। जानते हैं, ऐसा क्यों हुआ?
छह दिन की बढ़ोतरी पर लगा ग्रहण
भारतीय अर्थव्यवस्था में जीएसटी के क्षेत्र में बड़े रिफॉर्म की घोषणा हुई है। इसी के साथ एसएंडपी सॉवरेन रेटिंग में अपग्रेडेशन हुआ है। इस वजह से पिछले छह कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़ ही रहा था। इस दौरान भारतीय शेयर बाजार दो फीसदी से ज्यादा चढ़े। लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दिखी। बीएसई सेंसेक्स में 693.86 अंक यानी 0.85 गिरावट आई और यह 81,306.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 213.65 अंक यानी 0.85% गिरावट के साथ 24,870.10 अंक पर आ गया।
इस पेनी स्टॉक में क्यों आई तेजी?
शेयर बाजार में इस भारी गिरावट के बीच अहमदाबाद मुख्यालय वाली कंपनी मुरै ऑर्गनाइज़र लिमिटेड के शेयर 3.51 फीसदी चढ़ कर बंद हुए। बीते गुरुवार को यह 0.57 रुपये पर बंद हुए थे। शुक्रवार की सुबह यह सीधे 3.51 फीसदी या दो पैसे बढ़ कर 0.59 रुपये पर खुले। दरअसल कंपनी ने जून 2025 को समाप्त हुई वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही तिमाही में शानदार परिणाम दिया है। इस दौरान कंपनी ने 7.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 24.33 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय भी कई गुना बढ़कर 12.99 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 23.17 लाख रुपये थी। पूरे 24-25 वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी ने 7.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 854.82 करोड़ रुपये की कुल आमदनी अर्जित की है।
इसी महीने मिला है बोनस शेयर
कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की बीते 8 अगस्त को हुई बोर्ड बैठक में, कंपनी ने 1:10 के अनुपात में 18,58,96,431 पूरी तरह से भुगतान किए गए बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इसका रिकॉर्ड डेट 7 अगस्त, 2025 तय किया है। इस दिन तक सदस्यों के रजिस्टर में जिनके नाम दर्ज हैं, उन्हें प्रत्येक 10 शेयरों पर 1 शेयर बोनस में दिया जाएगा।
