Last Updated on August 23, 2025 8:34, AM by
NTPC Green Update: पब्लिक सेक्टर की महारत्न एनर्जी कंपनी NTPC की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अपने रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में एक अहम उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि गुजरात के भुज में स्थित 150 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का 50 मेगावाट का हिस्सा सफलतापूर्वक चालू हो गया है. गौतलब है कि यह घोषणा कंपनी द्वारा गुजरात में एक दूसरे सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट चालू करने के ठीक एक दिन बाद आई है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के अंत में NTPC ग्रीन का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.
ONGC, NTPC ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा
NTPC ग्रीन की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह प्रोजेक्ट कंपनी के ज्वाइंट वेंचर ONGC NTPC ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है. यह 50 मेगावाट की क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट 24 अगस्त 2025 से व्यावसायिक संचालने के लिए तैयार हो जाएगा.
7247.575 मेगावााट हो गई कुल क्षमता
- नई क्षमता के जुड़ने के साथ ही एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रुप की कुल स्थापित कमर्शियल क्षमता 7197.575 मेगावाट से बढ़कर 7247.575 मेगावााट हो गई है.
- प्रोजेक्ट का संचालन अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी, अयना रिन्यूएबर पावर फोर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
- प्रोजेक्ट का चालू होना गुजरात में एनटीपीसी की बढ़ती उपस्थिति का एक और सबूत है.
तीसरे हिस्से का कमर्शियल संचालन किया घोषित
21 अगस्त 2025 को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने भुज के खावड़ा में अपनी 300 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की 49.125 मेगावाट के तीसरे हिस्से को भी कमर्शियल संचालन के लिए घोषित किया था.
224.125 मेगावाट हुई कुल क्षमता
- इस प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा 142.2 मेगावाट का था. यह 28 जून 2025 से शुरू हुआ था. दूसरा हिस्सा 32.8 मेगावाट का था. यह 30 जून 2025 से कमर्शियल रूप से काम कर रहा है.
- एनटीपीसी ग्रीन की नई घोषणा के साथ 300 मेगावाट के इस प्रोजेक्ट की कुल चालू क्षमता अब 224.125 मेगावाट हो गई है.
सालभर में 15% तक टूट चुका है शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में NTPC ग्रीन का शेयर BSE पर 0.10% या 0.10 अंकों की गिरावट के साथ 103.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.15 % या 0.16 अंक टूटकर 103.35 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 155.35 रुपए और 52 वीक लो 84.55 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 19.02% तक टूट चुका है. शेयर ने पिछले 6 महीने में 5.03% तक का रिटर्न दिया है. वहीं, सालभर में शेयर 15.04% तक कमजोर हो गया है.
खबर से जुड़े FAQs
सवाल: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में क्या घोषणा की है?
जवाब: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात के भुज में अपने 150 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का 50 मेगावाट का हिस्सा व्यावसायिक संचालन के लिए शुरू कर दिया है.
सवाल: यह नया सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट कहां स्थित है?
जवाब: यह प्रोजेक्ट गुजरात के भुज में स्थित है.
सवाल: इस नई क्षमता के जुड़ने से कंपनी की कुल क्षमता कितनी हो गई है?
जवाब: इस 50 मेगावाट के जुड़ने के बाद, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी समूह की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 7247.575 मेगावाट हो गई है.
सवाल: यह प्रोजेक्ट किस कंपनी के तहत चलाया जा रहा है?
जवाब: यह प्रोजेक्ट एनटीपीसी और ओएनजीसी के संयुक्त उद्यम, ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड, का हिस्सा है.
सवाल: यह नया 50 मेगावाट का प्रोजेक्ट कब से आधिकारिक तौर पर काम करना शुरू करेगा?
जवाब: यह प्रोजेक्ट 24 अगस्त 2025 से व्यावसायिक रूप से काम करना शुरू कर देगा.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
