Last Updated on August 22, 2025 11:09, AM by
Top 20 Stocks Today:वेदांता ने FY26 के लिए दूसरी बार डिविडेंड देने का ऐलान किया। कंपनी 16 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड पर करीब 6,250 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जून में भी शेयरधारकों को 7 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिला था। हिंदुस्तान यूनिलीवर के मैनेजमेंट में एक और बदलाव दिया। कंपनी ने निरंजन गुप्ता को नया CFO नियुक्त किया। एक नवंबर से पदभार संभालेंगे। हीरो मोटो के CEO निरंजन गुप्ता रह चुके हैं। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Titagarh Rail और CIPLA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी की टीम
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स से कंपनी को 467 करोड़ का ऑर्डर मिला।
Buxar Thermal पावर प्रोजेक्ट की फर्स्ट यूनिट शुरू की। 1,320 MW थर्मल पावर प्रोजेक्ट की फर्स्ट यूनिट शुरू की।
कंपनी ने लीजहोल जमीन को `29.5 करोड़ में बेचा
Avenue Supermarts (Green)
राजस्थान के बीकानेर में कंपनी ने नया स्टोर खोला । कंपनी के कुल स्टोरों की संख्या 429 हो गई है।
कल पॉजिटीव एक्शन प्राइस के साथ शेय बंद हुआ था।
कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ शेयर, तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
लगभग 40 दिनों के कंसोलिडेशन ब्रेकआउट को तोड़ा और कल डे हाई के करीब बंद हुआ
7 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर, तेजी जारी रहने की उम्मीद
नतीजों के बाद शेयर में मजबूत तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है। सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।
वेलस्पन कॉर्प (Green)
पॉजिटीव प्राइस एक्शन देखने को मिला। कल 12 दिनों के कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट देखने को मिला।
आशीष वर्मा की पसंद
कंपनी में `1,395 Cr की ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर सुनीता रेड्डी 1.25% हिस्सा बेच सकती हैं ।
US की Harman Connected में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। करीब `3100 करोड़ में हिस्सेदारी खरीदेगी। डील से इंजीनियरिंग R&D (ER&D) और IT सर्विसेज पोर्टफोलियो में मजबूती देखने को मिल रही है।
CLEAN SCIENCE AND TECHNOLOGY (Green)
प्रोमोटर ने 2.54 करोड़ शेयर बेचे। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने 8 लाख शेयर खरीदे। निप्पॉन म्यूचुअल फंड ने 31.15 लाख शेयर खरीदे। SBI म्यूचुअल फंड ने 27.52 लाख शेयर खरीदे।
OFS का दूसरा दिन, 4.98 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
TATA COMMUNICATIONS (RED)
FS INC ICVC स्टीवर्ट इन्वेस्टर्स एशिया फंड ने शेयर बेचे। फंड हाउस ने BSE पर 19.85 लाख शेयर बेचे।
जिगानी, बैंगलोर प्लांट के लिए USFDA से वार्निंग लेटर मिला। 3-7 फरवरी के बीच USFDA ने प्लांट की जांच की थी।
कंपनी ने न्यूएम्स्टर्डम फार्मा के साथ साझेदारी की है। ओरल सॉलिड डोजेज क्षमता में विस्तार के लिए निवेश किया। Sellersville साइट पर 20 से ज्यादा नई नौकरियों के अवसर संभव
49.125 MW खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया।
आज इस शेयर को फोकस में रखें.
आज इस शेयर को फोकस में रखें.