Markets

Stocks to Buy: सनटेक रियल्टी से लेकर NTPC तक, इन 7 शेयरों में मिल सकता है 43% तक रिटर्न

Stocks to Buy: सनटेक रियल्टी से लेकर NTPC तक, इन 7 शेयरों में मिल सकता है 43% तक रिटर्न

Last Updated on August 22, 2025 20:34, PM by Pawan

Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने सात ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है, जिनमें आने वाले समय में 9% से लेकर 43% तक का रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्मों ने इन शेयरों को फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर टेक और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर से चुका है। ब्रोकरेज का कहना है कि रिपोर्ट्स के अनुसार, ये शेयर न सिर्फ शॉर्ट-टर्म बल्कि मीडियम-टर्म निवेशकों के लिए भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। तो कौन-से हैं वो 7 दमदार स्टॉक्स और किन ब्रोकरेज हाउस ने इनके लिए बुलिश कॉल दी है?

1. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services)

यह शेयर हाल ही में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर अपनी कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए अपना बेस टारगेट 860 रुपये का दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 9 फीसदी उछाल की संभावना दिखाता है। हालांकि ब्रोकरेज ने अपने बुल केस में इस शेयर के लिए 995 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। अगर ऐसा होता है, तो निवेशकों को इसमें लगभग 26% तक का रिटर्न मिल सकता है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है। और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 22,300 रुपये कर दिया है, जो पहले 22,100 रुपये था। ब्रोकरेज का कहना है कि कि डिक्सन टेक अपने मजबूत मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस मॉडल और बढ़ते कंज्यूमर डिमांड की वजह से निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिला सकता है।

3 &4. स्विगी और इटरनल

ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल ने बीते 20 अगस्त को दोनों स्टॉक पर एक साथ कवरेज शुरू की। ब्रोकरेज ने दोनों कंपनियों को Buy की रेटिंग दी है। स्विगी के लिए इसने 515 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी तेजी की संभावना है। वहीं जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल के लिए इसने 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो करीब 26 फीसदी तेजी की संभावना है।

5. सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty)

यह रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर अपना भरोसा कायम रखते हुए इसे Buy की रेटिंग दी है। रिपोर्ट में कंपनी का प्राइस टारगेट बढ़ाकर 561 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है, जो गुरुवार के बंद भाव से करीब 43% तक की बढ़त का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह कंपनी आक्रामक तरीके से प्रोजेक्ट अधिग्रहण की रणनीति पर काम कर रही है, जिसका इसे फायदा मिल रहा है।

6. एनटीपीसी (NTPC)

भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ (Outperform) की रेटिंग बरकरार रखी है। रिपोर्ट में कंपनी का टारगेट प्राइस 459 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 37% अपसाइड का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अपनी कैपेसिटी ऐडिशन 15% तक बढ़ाने और क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन को तेज करने की योजना पर काम कर रही है।

7. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation)

पिछले छह महीने में इस कंपनी के शेयर 18 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी और LPG घाटे पर सरकार की ओर से भरपाई किए जाने के आश्वासन ने इस शेयर को लेकर सेंटीमेंट मजबूत किया है। ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने IOC के शेयर पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसक टारगेट प्राइस घटाकर 193 रुपये कर दिया है। लेकिन ये नया टारगेट प्राइस भी कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 38% तक की तेजी का संकेत देता है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top