Uncategorized

Stock Markets Today: हफ्ते का आखिरी दिन, Gift Nifty 81 अंक फिसला- Apollo Hospital, Wipro आज रहेंगे फोकस में

Stock Markets Today: हफ्ते का आखिरी दिन, Gift Nifty 81 अंक फिसला- Apollo Hospital, Wipro आज रहेंगे फोकस में

Last Updated on August 22, 2025 9:20, AM by Pawan

 

Stock Markets Today: आज हफ्ते का आखिरी दिन है. गिफ्ट निफ्टी में सुबह गिरावट बढ़ती नजर आई है. ये 81 अंक तक फिसला था. फिर थोड़ी रिकवरी आई थी. वैश्विक बाज़ारों में दबाव देखने को मिला. जैकसन होल में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से पहले अमेरिकी बाज़ार लाल निशान में बंद हुए. डाओ जोन्स 150 अंक टूटा, जबकि नैस्डैक करीब 70 अंक फिसल गया और लगातार तीसरे दिन कमजोरी में रहा. वहीं, GIFT निफ्टी 25,051 के आसपास कारोबार कर रहा था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था और जापान का निक्केई भी हल्की बढ़त में थे.

वैसे, आर्थिक मोर्चे से भारत के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. अगस्त महीने में देश की प्राइवेट सेक्टर ग्रोथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. नए ऑर्डर्स में आए जोरदार उछाल के चलते सर्विस सेक्टर का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 65.6 के स्तर पर पहुंचा, जो अब तक का ऑल-टाइम हाई है.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • डाओ 152 अंक, नैस्डैक 72 अंक गिरा

 

    • क्रूड बढ़कर $67 के ऊपर, सोना सुस्त

 

    • FIIs नेट खरीदारी `1233 Cr, DIIs 33 दिनों से खरीदार

 

    • भारत में सर्विस सेक्टर PMI 65.6 के रिकॉर्ड स्तर पर

 

    • Apollo Hospitals में `1400 करोड़ की ब्लॉक डील संभव

 

    • Harman का DTS बिजनेस खरीदेगी Wipro

 

कमोडिटी अपडेट

कमोडिटी बाज़ार में कच्चा तेल एक प्रतिशत चढ़कर 67 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है. सोना फिलहाल 3,380 डॉलर प्रति औंस पर सुस्त है, जबकि चांदी में एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली और यह 38 डॉलर पर पहुंची. घरेलू बाज़ार में चांदी 1,150 रुपए की उछाल के साथ ₹1,13,700 प्रति किलो के ऊपर बंद हुई.

पॉलिटिकल अपडेट

 

कूटनीतिक मोर्चे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने आपसी व्यापार को बढ़ावा देने और रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के प्रयासों पर चर्चा की.

फंड फ्लो

घरेलू फंड्स (DIIs) ने शेयर बाज़ार में लगातार 33वें दिन खरीदारी जारी रखी और कल 2,500 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 1,233 करोड़ रुपए की मामूली खरीदारी की.

कॉर्पोरेट एक्शन

कंपनी मोर्चे पर भी अहम खबरें रहीं. Wipro ने सैमसंग की कंपनी Harman के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस बिज़नेस को खरीदने का ऐलान किया है. यह डील करीब ₹3,300 करोड़ रुपए की है, जिसके तहत Wipro पूरा 100 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी. वहीं, Apollo Hospitals में आज करीब ₹1,400 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है. प्रोमोटर्स ₹7,747 के फ्लोर प्राइस पर कंपनी का करीब 1.25 प्रतिशत हिस्सा बेच सकते हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top