Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Last Updated on August 22, 2025 9:24, AM by Pawan

Market Today : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत दिख रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में खरीदारी देखने को मिली है। थोड़े शॉर्ट्स भी कवर किए गए हैं। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिली है। एशिया में MIXED कारोबार देखने को मिल रहा। अमेरिका में कल लगातार चौथे दिन दबाव दिखा था। बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडिया VIX 21 अगस्त लगातार चौथे सत्र में नीचे रहा और सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे बना रहा। गुरुवार को यह 3.5 प्रतिशत गिरकर 11.37 पर आ गया, जो 30 जुलाई के बाद का सबसे निचला स्तर है। यह तेजड़ियों के लिए एक अच्छी स्थिति है।

अपोलो हॉस्पिटल्स में आज ब्लॉक डील संभव

अपोलो हॉस्पिटल्स में आज करीब 1,400 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। कंपनी की प्रोमोटर सुनीता रेड्डी 1.25 फीसदी हिस्सा बेच सकती है। इस सौदे के लिए 7747 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय की गई है।

विप्रो की बड़ी शॉपिंग, अमेरिका की हरमन को 3100 करोड़ रुपए में खरीदा

विप्रो ने बड़ी शॉपिंग की है। कंपनी करीब 3100 करोड़ रुपए में अमेरिका की कंपनी Harman Connected को खरीदेगी। Harman डिजिटल इंजीनियरिंग और ER&D सर्विसेस स्पेस में ग्लोबल कंपनी है।

वेदांता: 16 रुपए /शेयर डिविडेंड देने का ऐलान

वेदांता ने FY26 के लिए दूसरी बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी 16 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड पर करीब 6,250 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जून में भी शेयरधारकों को 7 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिला था।

निरंजन गुप्ता बने HUL के CFO

हिंदुस्तान यूनिलीवर के मैनेजमेंट में एक और बदलाव हुआ है। कंपनी ने निरंजन गुप्ता को नया CFO नियुक्त किया है। निरंजन गुप्ता एक नवंबर से पदभार संभालेंगे। निरंजन गुप्ता हीरो मोटो के CEO रह चुके हैं।

आज PM मोदी का बिहार, पश्चिम बंगाल दौरा

आज PM मोदी बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। पीएम बिहार के गया में करीब 13,000 करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। वहीं कोलकाता में नए मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top