Last Updated on August 22, 2025 17:31, PM by Pawan
Stock Market : बाजार में आज 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स-निफ्टी करीब 0.9 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। बैंकिंग इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है। मेटल, FMCG और तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही। IT, रियल्टी और एनर्जी शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। सेंसेक्स 694 प्वाइंट गिरकर 81,307 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 214 प्वाइंट गिरकर 24,870 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 606 प्वाइंट गिरकर 55,149 पर बंद हुआ है। मिडकैप 79 प्वाइंट गिरकर 57,630 पर बंद हुआ है।
आज निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 26 पैसे कमजोर होकर 87.53 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ से बाजार पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का बाजार पर असर देखने को मिला है। इससे पिछले 6 दिनों की तेजी पर अंकुश लगा है। अगर अगस्त पर 25 फीसदी दंडात्मक टैरिफ लागू होता है,तो भारत की ग्रोथ पर इसका निगेटिव असर होगा।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के आनंद जेम्स ने कहा कि 25,153 के अहम रेजिस्टेंसके पास पहुंचने के बाद हालिया तेज़ी थमी है।। उन्होंने कहा कि डायरेक्शनल इंडीकेटर अभी भी तेजी के संकेत नहीं दे रहे हैं। बाजार में आगे वोलैटिलिटी बनी रहेगी लेकिन किसी बड़ी गिरावट के संकेत भी नहीं हैं। फ़िलहाल, निफ्टी के लिए 25,033-24,977 के स्तर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।