Construction Stocks: बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड (Ashoka Buildcon) ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर से 499.95 करोड़ रुपये का रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट मिला है. शुक्रवार को स्टॉक 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 182.30 रुपये पर बंद हुआ है.
ऑर्डर के तहत क्या करेगी कंपनी?
एक्सचेंज को दी जानकारी में Ashoka Buildcon कहा कि उसे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर से 499.95 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) हासिल हुआ है. यह कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने से जुड़ा है. कंपनी इस प्रोजेक्ट के तहत 2×25 केवी ट्रैक्शन सिस्टम का डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करेगी. वर्तमान में इस्तेमाल हो रहे 1×25 केवी नेटवर्क को बदलकर इसे लगाया जाएगा.
प्रोजेक्ट के बाद जयपुर मंडल के कुछ हिस्सों में 160 किमी प्रति घंटा तक की गति से ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा. इस प्रोजेक्ट को 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यह ठेका मौजूदा इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए दिया गया है और इससे कंपनी को रेलवे सेक्टर में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने का अवसर मिला है
Q1 Results
हाल ही में कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे घोषित किए.
Net Profit: जून तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹217.3 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही से 44.6% ज्यादा है. Q1FY25 में मुनाफा ₹150.3 करोड़ था. मुनाफा में यह बढ़ोतरी कंपनी की बेहतर परिचालन दक्षता का नतीजा है.
Revenue: हालांकि, तिमाही राजस्व घटकर ₹1,887 करोड़ रह गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 23.5% कम है.
EBITDA: पहली तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी ₹599 करोड़ पर स्थिर रहा, जो अच्छा संकेत है.
EBITDA Margin: मार्जिन में मजबूत सुधार हुआ और यह 24.3% से बढ़कर 31.7% हो गया, जो बेहतर प्रोजेक्ट मिक्स और लागत नियंत्रण का नतीजा है.
पूंजी जुटाने की तैयारी
आगामी प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय लचीलापन बनाए रखने के उद्देश्य से कंपनी के बोर्ड ने कॉमर्शियल पेपर्स की जारी सीमा ₹200 करोड़ से बढ़ाकर ₹300 करोड़ करने की मंजूरी दी है. यह कदम भविष्य के निवेश और कैश फ्लो को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
Order Book
30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 15,886 करोड़ रुपये है.
Segment | Rs Crores | % of Order Book |
---|---|---|
Road EPC | 7,811 | 49.2% |
Road HAM | 1,841 | 11.6% |
Power T&D & Others | 4,995 | 31.4% |
Railways | 781 | 4.9% |
EPC – Building | 458 | 2.9% |
Total Order Book | 15,886 | 100.0% |
Ashoka Buildcon Share History
स्मॉलकैप स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर में लगातार गिरावट जारी है. इस स शेयर अब तक 40 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हुआ है. जबकि पिछले एक साल में इसमें 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 80 फीसदी और 3 साल में 138 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
स्टॉक का 52 वीक हाई 319 रुपये और लो 158.05 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 5,117.58 करोड़ रुपये है.
About Company
अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड, जो कि Fortune India 500 की सूची में शामिल है, भारत की अग्रणी हाइवे डेवलपर्स कंपनियों में से एक के रूप में उभर कर सामने आई है. कंपनी देश भर में सड़क निर्माण, BOT (Build-Operate-Transfer), HAM (Hybrid Annuity Model), और EPC (Engineering, Procurement and Construction) मॉडल पर काम कर रही है.
28 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली यह कंपनी अब तक 41 सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है या कर रही है. अशोका बिल्डकॉन की उपस्थिति 20 से अधिक राज्यों में है, जहां इसने कई प्रतिष्ठित सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं का निर्माण किया है.
कंपनी की विशेषज्ञता और जटिल परियोजनाओं को सफलता में बदलने की क्षमता ने इसे इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम बना दिया है. अशोका बिल्डकॉन का ट्रैक रिकॉर्ड यह दर्शाता है कि वह देश की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां तकनीकी कौशल और रणनीतिक प्रबंधन की जरूरत होती है.
