Markets

बाजार की रैली पूरी तरह घरेलू और मैक्रो, बैंक निफ्टी के अलावा बाकी सभी इंडेक्स मजबूत- अनुज सिंघल

बाजार की रैली पूरी तरह घरेलू और मैक्रो, बैंक निफ्टी के अलावा बाकी सभी इंडेक्स मजबूत- अनुज सिंघल

Last Updated on August 22, 2025 9:19, AM by Pawan

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

12 अगस्त के बंद भाव से कल की क्लोजिंग तक 600 अंकों की रैली आई। और ये रैली पूरी तरह साफ रही है, 1 दिन भी निफ्टी नीचे नहीं गया। दिक्कत ये है कि इंट्राडे में काफी volatility हो जाती है। पिछले 4 दिनों से एक ही स्ट्रैटेजी: पिछले दिन के निचले स्तर को SL बनाएं। आज भी वही रणनीति होगी: अगर 25,050 जोरदार तरीके से टूटे तो पोजीशन से निकलें। चढ़ते बाजार में आपका सबसे बड़ा ट्रेलिंग SL हथियार है। सिर्फ ट्रेलिंग SL को एडजस्ट करें: ना रोज ब्रोकरेज देना पड़ेगा, ना ही STT। अगर आज SL लग भी गया तो कोई दिक्कत नहीं है, एक स्विंग खत्म होगी। लेकिन पोजीशनल तौर पर अब भी नजर 25,500-25,600 पर ही है।

बाजार: आज के संकेत

इसके अलावा आज बाजार में ज्यादा संकेत नहीं हैं।

अमेरिका फिर भारत पर भड़का

व्हाइट हाउस के ट्रेड सलाहकार का बयान आया। पीटर नवारो का बड़ा बयान। भारत पर 27 अगस्त से 25% अतरिक्त टैरिफ संभव है। भारत को रूसी तेल की जरूरत नहीं हुआ। रूसी तेल जरूरत है वाले तर्क पर दम नहीं। यूक्रेन वार से पहले भारत रूस से तेल नहीं खरीदता था। भारत पर ‘महाराजा’ टैरिफ लागू हैं। यूक्रेन शांति का रास्ता भारत से होकर जाता है।

बाजार: आज के संकेत

हमारी रैली पूरी तरह से घरेलू और मैक्रो रही है। अभी कुछ दिन और ये GST वाली रैली चलनी चाहिए। FIIs ने कैश में कई दिनों बाद खरीदारी की है। F&O में भी शॉर्ट कवरिंग के पहले संकेत दिखे हैं।

बाजार: अब क्या हो रणनीति

अगर ट्रेलिंग SL लगे तो एक बार के लिए मुनाफा बुक करें। ताजा एंट्री के लिए 24,850-24,950 सबसे अच्छा एंट्री जोन है। इस जोन में अगर मिले तो तुरंत दोबारा एंट्री करें। Stock specific रणनीति अब भी वही रहेगी। कंजम्पशन शेयरों में हर गिरावट पर खरीदारी करें। बैंक निफ्टी के अलावा बाकी सभी इंडेक्स मजबूत हैं। बैंक निफ्टी भी कमजोर नहीं है, बस चल नहीं पा रहा। अगली तेजी के लिए बैंक निफ्टी का 56,200 पार करना जरूरी है। अभी तो बाजार में बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग बाकी है। FIIs अभी भी लगभग 90% शॉर्ट पोजीशन पर हैं।

ट्रंप टैरिफ अगले हफ्ते एक और बड़ा रिस्क फैक्टर होगा। अब लग रहा है कि 27 अगस्त से भारत पर 50% टैरिफ लगेगा। अमेरिका चाहता है कि हम कृषि पर समझौता करें। रूसी तेल एक बहाना है, असली निशाना कृषि है। PM मोदी पहले ही कह चुके हैं कि कृषि पर कोई समझौता नहीं होगा। अब सवाल ये है कि क्या 50% टैरिफ अब बाजार के भाव में है, लेकिन जो भी हो, अगले हफ्ते थोड़ी volatility रह सकती है।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,950-25,050 (कल का निचला स्तर, ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,800-24,850 (10 और 20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,150-25,200 पर है। 25,200 के बाद 25,500 तक कोई बड़ा रजिस्टेंस नहीं। खरीदारी का बढ़िया जोन 24,850-24,950 पर है इसके लिए SL 24,800 पर है । मौजूदा लॉन्ग सौदों में 25,050 का सख्त SL लगाएं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक में 55,500-56,000 की बेसिक रेंज है। बड़ी तेजी के लिए 56,200 का पार होना जरूरी है। 55,500 के नीचे बैंक निफ्टी काफी कमजोर होगा। निफ्टी बैंक में फिलहाल कोई ट्रेड नहीं है। हो सकता है अगले हफ्ते निफ्टी बैंक में ट्रेड मिले।

(डिस्क्लेमर: stock market news  पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top