Markets

Stocks to Watch: शुक्रवार 22 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार 22 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on August 21, 2025 22:33, PM by Pawan

Stocks to Watch: शुक्रवार, 22 अगस्त को शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स एक्शन में रहेंगे। कुछ कंपनियों ने नए ऑर्डर, अधिग्रहण और डिविडेंड की घोषणाएं की हैं, जबकि कुछ में ब्लॉक डील और नई नियुक्तियों का असर देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं उन 10 स्टॉक्स के बारे में, जो हफ्ते के आखिरी कारोबारी निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Vedanta

अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली दिग्गज माइनिंग कंपनी Vedanta ने अपने बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2026 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। डिविडेंड ₹16 प्रति शेयर रहेगा और कंपनी कुल ₹6,256 करोड़ का भुगतान करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है।

Wipro

आईटी दिग्गज Wipro ने बताया कि वह Harman Connected Services में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डील लगभग 37.5 करोड़ डॉलर में पूरी की जाएगी। Wipro ने Harman International Industries Inc. से Harman Connected Services Inc. और उसकी सब्सिडियरी व अन्य एसेट्स (DTS) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट साइन कर लिया है।

Texmaco Rail

इंजीनियरिंग कंपनी Texmaco Rail & Engineering Ltd को Leap Grain Rail Logistics से ₹103.16 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को BCBFG वैगन और BVCM ब्रेक वैन सप्लाई करनी हैं। यह घरेलू ऑर्डर 10 महीनों के भीतर पूरा करना होगा।

Paras Defence

डिफेंस सेक्टर की कंपनी Paras Defence and Space Technologies को सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) से लगभग ₹45.32 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सिग्नल और डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम और मल्टी-सेंसर फ्यूजन सिस्टम की सप्लाई के लिए है। फाइलिंग के अनुसार, यह घरेलू कॉन्ट्रैक्ट 29 महीनों के भीतर पूरा करना होगा।

Apollo Hospitals

सूत्रों के अनुसार Apollo Hospitals में लगभग ₹1,395 करोड़ की ब्लॉक डील हो सकती है। कंपनी की प्रमोटर सुनीता रेड्डी इस डील के तहत अपना लगभग 1.25% हिस्सा बेच सकती हैं। डील का फ्लोर प्राइस ₹7,747 प्रति शेयर तय किया गया है। गुरुवार को कंपनी के शेयर ₹7,920 पर 0.47% की बढ़त के साथ बंद हुए।

Enviro Infra

Enviro Infra Engineers Ltd ने गुरुवार को बताया कि उसकी सब्सिडियरी EIE Renewables Pvt Ltd ने PTC India Financial Services Ltd से लगभग ₹115.6 करोड़ कैश में Vento Power Infra Pvt Ltd का अधिग्रहण किया है। इस डील के बाद Enviro Infra को टार्गेट कंपनी का 100% स्वामित्व मिल गया है, जो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है।

Goldiam

डायमंड ज्वेलरी एक्सपोर्टर Goldiam International Ltd ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ₹202 करोड़ जुटाए हैं। फंड का इस्तेमाल LGD ज्वेलरी ब्रांड ORIGEM के विस्तार के लिए किया जाएगा। योजना के तहत अगले 18–24 महीनों में 70–90 स्टोर्स देशभर में खोले जाएंगे। गुरुवार को कंपनी के शेयर ₹362 पर 4.22% बढ़कर बंद हुए।

NTPC Green Energy

NTPC Green Energy Limited की सब्सिडियरी कंपनी NTPC Renewable Energy Limited ने गुजरात के भुज स्थित खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट में 49.125 मेगावॉट क्षमता का सफलतापूर्वक कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह 300 मेगावॉट वाले प्रोजेक्ट का तीसरा हिस्सा है, जो 22 अगस्त 2025 से ऑपरेशनल है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top