Markets

Nifty Outlook: निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, क्या 21 अगस्त को मिलेगा कमाई का मौका? जानिए एक्सपर्ट

Nifty Outlook: निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, क्या 21 अगस्त को मिलेगा कमाई का मौका? जानिए एक्सपर्ट

Last Updated on August 21, 2025 11:09, AM by

Nifty Outlook: मंगलवार को लगातार बढ़त के साथ सीमित दायरे में बने रहने के बाद बुधवार को भी हल्की मजबूती के साथ ऊपर चढ़ा और हरे निशान पर बंद हुआ। निफ्टी लगातार पांचवें सत्र में चढ़ा और 70 अंकों की बढ़त के साथ 25,051 पर बंद हुआ। यह 24 जुलाई 2025 के बाद पहली बार 25,000 के स्तर के ऊपर क्लोजिंग है। आज देर शाम जारी होने वाले FOMC मीटिंग मिनट्स से पहले यह बढ़त दर्ज हुई।

अब गुरुवार को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।

आईटी, FMCG में तेजी

निफ्टी के कंपोनेंट में आईटी दिग्गज Infosys और TCS के साथ Nestle ने बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान दिया। वहीं Bharat Electronics (BEL), Shriram Finance और Bajaj Finance जैसे शेयर सबसे बड़े लूजर साबित हुए। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी, FMCG और Realty सबसे बड़े गेनर रहे, जबकि निफ्टी मीडिया, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज ने कमजोर प्रदर्शन किया।

पॉजिटिव रुझान मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 लगातार तीसरे सत्र में 0.46% चढ़ा जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.30% की बढ़त दर्ज हुई।

डिफेंस सेक्टर में भी बढ़त

डिफेंस सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में मजबूती रही क्योंकि सरकार ने भारतीय वायुसेना की 97 LCA तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमानों की 62,000 करोड़ रुपये की खरीद योजना को मंजूरी दी। दूसरी ओर, गेमिंग शेयरों पर दबाव रहा क्योंकि केंद्रीय कैबिनेट ने ऑनलाइन गेमिंग बिल पास कर दिया। इसमें सभी रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह प्रतिबंध का प्रस्ताव है।

कुल मिलाकर, सरकारी नीतिगत पहलों और बेहतर होती खपत ट्रेंड से बाजार का नजदीकी समय का आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है। हालांकि निवेशक अब भी ग्लोबल संकेतों, सेक्टोरल रोटेशन और प्रमुख मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं। भारत और अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग व सर्विसेज पीएमआई डेटा गुरुवार को आएगा।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। आगे की बढ़त इंडेक्स को अगले ओवरहेड रेजिस्टेंस 25,300 की ओर ले जा सकती है, जबकि तुरंत सपोर्ट 24,900 पर देखा जा रहा है।

LPK सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने ज्यादातर पॉजिटिव सेशन देखा और यह 25,000 के अहम स्तर के ऊपर क्लोज हुआ। उनका कहना है कि सेंटिमेंट फिलहाल बुल्स के पक्ष में है, क्योंकि इंडेक्स लगातार पिछले तीन सेशंस से 21-ईएमए के ऊपर बना हुआ है।

रेल कंपनी को वंदे भारत ट्रेन के लिए मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

उन्होंने कहा कि कई सेशंस के बाद पहली बार पुट राइटर्स ने कॉल राइटर्स को पीछे छोड़ दिया है। जब तक निफ्टी 24,800 के ऊपर बना रहता है, तब तक ट्रेंड ‘बाय ऑन डिप्स’ रहने की उम्मीद है। ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 25,250 पर है, जिसके ऊपर जाने पर इंडेक्स अपनी रैली को 25,500 तक बढ़ा सकता है।

HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह का मानना है कि निफ्टी के अगले रेजिस्टेंस लेवल 25,160 और 25,355 पर होंगे। वहीं निफ्टी का सपोर्ट अब ऊपर खिसककर 24,852 पर आ गया है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top