Markets

Nifty 50 Rejig: फैसला 22 अगस्त को, Max Healthcare और Indigo की हो सकती है एंट्री; ये 2 शेयर हो सकते हैं बाहर

Nifty 50 Rejig: फैसला 22 अगस्त को, Max Healthcare और Indigo की हो सकती है एंट्री; ये 2 शेयर हो सकते हैं बाहर

Last Updated on August 21, 2025 21:06, PM by Pawan

 

निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में फेरबदल का फैसला 22 अगस्त को सामने आ सकता है। मैक्स हेल्थकेयर और इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों को इस इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। वहीं इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प को इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है। ऐसा नुवामा अल्टरनेटिव का मानना है। एनएसई इंडेक्स सब-कमेटी की ओर से फेरबदलों पर आधिकारिक फैसला 22 अगस्त को होने की उम्मीद है। एडजस्टमेंट 29 सितंबर, 2025 से लागू होंगे।

NSE की ओर से निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में साल में दो बार, मार्च और सितंबर में बदलाव किए जाते हैं। ये बदलाव पिछले 6 महीनों के एवरेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के बेसिस पर होते हैं।इंडेक्स में बदलावों के बाद इसे ट्रैक करने वाले ETF और म्यूचुअल फंड भी नए इंडेक्स कंपोजिशन के साथ तालमेल बिठाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते हैं।

 

इस साल मार्च में जब निफ्टी 50 में बदलाव हुए थे तो इंडेक्स में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एंट्री की थी। वहीं BPCL और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को बाहर किया गया था।

इस साल मार्च में जब निफ्टी 50 में बदलाव हुए थे तो इंडेक्स में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एंट्री की थी। वहीं BPCL और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को बाहर किया गया था।

Max Healthcare में कितने इनफ्लो की उम्मीद

ब्रोकरेज के अनुसार, निफ्टी 50 में शामिल किए जाने से हेल्थकेयर सर्विसेज प्रोवाइडर मैक्स हेल्थकेयर में 40 करोड़ डॉलर और इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में 60 करोड़ डॉलर का निवेश हो सकता है। इंडसइंड बैंक के इंडेक्स से बाहर होने पर इसमें 23 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो दिख सकता है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प के बाहर होने से इसमें 60 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो देखा जा सकता है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 21 अगस्त को 33.20 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 25,083.75 पर बंद हुआ। इसके सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख देखने को​ मिला। टॉप गेनर्स में डीपी वायर्स, दावणगेरे शुगर कंपनी लिमिटेड, IZMO, कॉफी डे और नवा शामिल रहे। टॉप लूजर्स में यूवाई फिनकॉर्प, ओला इलेक्ट्रिक, HIRECT, BSE और मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड शामिल रहे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top