Last Updated on August 21, 2025 17:03, PM by
Sobhagya Mercantile Ltd: स्टॉक मार्केट में एक शेयर मल्टीबैगर बना हुआ है। इसने करीब 4 साल में ही एक लाख रुपये के निवेश को करीब 10 करोड़ रुपये में बदल दिया है।
दो महीने में दोगुना रिटर्न
यह शेयर दो महीने में निवेशकों को दोगुना रिटर्न दे चुका है। 18 जून को इस शेयर की कीमत करीब 453 रुपये थी। अब यह शेयर 920.60 रुपये का है। ऐसे में यह शेयर दो महीने में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। अगर आपने दो महीने पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम बढ़कर दो लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको दोगुना फायदा हो चुका होता।
एक साल में किया मालामाल
बात अगर एक साल के रिटर्न की करें तो इसने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। एक साल में यह शेयर निवेशकों को मालामाल कर चुका है। एक साल पहले इसकी कीमत करीब 55 रुपये थी। ऐसे में इसका एक साल का रिटर्न 1500 फीसदी से ज्यादा रहा है।
अगर आपने एक साल पहले इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उनकी वैल्यू 16 लाख रुपये से ज्यादा होती। यानी आपको एक लाख रुपये के निवेश पर एक साल में 15 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका होता।
कैसे बनाया निवेशकों को करोड़पति
इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। वह भी करीब 50 महीने यानी 4 साल से कुछ ज्यादा समय में। मई 2021 के शुरुआत में इसकी कीमत मात्र 96 पैसे थी। तब से लेकर अब तक इस शेयर में तूफानी तेजी आई है। अब इस शेयर की कीमत 920.60 रुपये है। यानी इतने समय में यह शेयर करीब 98000 फीसदी रिटर्न दे चुका है। अगर आपने मई 2021 की शुरुआम में इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो उनकी वैल्यू आज 9.81 करोड़ रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये) होती।
क्या है कंपनी का काम?
सौभाग्य मर्केंटाइल कंपनी की स्थापना साल 1983 में हुई थी। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की यह कंपनी सड़कें और स्टील बनाती है। साथ ही यह कोयले और पत्थर जैसे खनिज निकालती है। इनके अलावा यह बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए मशीनें किराए पर देने का काम करती है। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 773.30 करोड़ रुपये है।
