Last Updated on August 21, 2025 12:00, PM by
अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी आई है। रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर का शेयर पिछले दो दिन में 10 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। अनिल अंबानी कभी देशके टॉप रईसों में शामिल थे लेकिन आज उनकी अधिकांश कंपनियां संकट से जूझ रही हैं।
पिछले दो दिन में बीएसई पर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 10.28% बढ़कर 289.25 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस पावर का शेयर भी 10.2% बढ़कर 47.70 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को सरकारी कंपनी नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) से एक बड़ा सोलर पावर और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट मिला है। इसके अलावा रिलायंस पावर ने भूटान में एक नई कंपनी के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। इससे कंपनी को क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 425 रुपये है जबकि रिलायंस पावर का 76.49 रुपये है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को NHPC से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह प्रोजेक्ट 390 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट में बैटरी भी लगाई जाएंगी, जिससे बिजली को स्टोर किया जा सके। बैटरी की क्षमता 780 MWh (मेगावाट आवर) होगी। जब यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा, तो रिलायंस ग्रुप के पास 700 MWp (मेगावाट पीक) की सोलर बिजली पैदा करने की क्षमता और 780 MWh की बिजली स्टोर करने की क्षमता हो जाएगी। इससे रिलायंस ग्रुप क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में और भी आगे बढ़ जाएगा।
रिलायंस पावर
रिलायंस पावर के पास पहले से ही लगभग 2.5 GW की सोलर बिजली और 2.5 GWh की बैटरी स्टोरेज की क्षमता है। अब कंपनी ने भूटान में एक नई कंपनी बनाई है। इस कंपनी का नाम GDL – Reliance Solar Pte Ltd (GRSPL) है। यह कंपनी रिलायंस पावर की सहयोगी कंपनी होगी। यह कंपनी भूटान के एक स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (SAR) में बनाई गई है। इस जगह का नाम गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी है। यह कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (REPL) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर (JV) है। ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड भूटान सरकार की कंपनी है।
