Last Updated on August 20, 2025 11:32, AM by
Stock Market Today: शेयर बाजार में जारी तेजी पर आज लगाम लगता दिख रहा है. शुरुआत कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर दबाव देखने को मिला है. यही वजह है कि सेंसेक्स 27 अंक चढ़कर 81,671 पर खुला. जबकि निफ्टी में गिरावट देखी गई. जिससे वह 15 अंक कमजोर होकर 24,596 पर खुला. बैंक निफ्टी 114 अंक गिरकर 55,751 पर खुला. वहीं रुपया 87.07 के मुकाबले 87.04/$ पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज लगभग सभी सेक्टर बिकवाली का शिकार हुए हैं, जिसमें सबसे अधिक बिकवाली मीडिया और फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी पर इन दोनों का इंडेक्स लाल निशान में है.
ये हैं टॉप गेनर्स
ETERNAL
BHARTIARTL
INFY
NTPC
TCS
ये हैं टॉप लूजर्स
KOTAKBANK
HCLTECH
TRENT
TATAMOTORS
BAJFINANCE
अमेरिकी बाजार में दिखी बिकवाली
अमेरिकी बाजार मंगलवार को दिन की ऊंचाई से फिसल गए. डाओ इंट्राडे में नया लाइफ हाई छूने के बाद शिखर से 300 अंक टूटकर अंत में केवल 10 अंक ऊपर बंद हुआ. वहीं, NVIDIA में भारी गिरावट से नैस्डैक 300 अंक लुढ़क गया. GIFT निफ्टी करीब 70 अंक गिरकर 24970 के पास पहुंचा. आज आने वाले FOMC मिनट्स से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक कमजोर और निक्केई 675 अंक नीचे है. कच्चा तेल एक परसेंट टूटकर 66 डॉलर के पास, सोना 20 डॉलर गिरकर 3350 के पास और चांदी 2 परसेंट लुढ़ककर 37 डॉलर के करीब पहुंच गई. घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए टूटकर 98700 पर बंद हुआ जबकि चांदी 2200 रुपए गिरकर 1 लाख 11 हजार 400 के नीचे आ गई.
ट्रंप का बड़ा ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर 50 परसेंट टैरिफ का दायरा बढ़ाया. इसमें कार पार्ट्स और स्पेशियलिटी केमिकल समेत 400 से ज्यादा प्रोडक्ट्स शामिल किए गए हैं. घरेलू फंड्स ने लगातार 31वें दिन खरीदारी की और करीब 2300 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. FIIs ने कैश मार्केट में 600 करोड़ की बिकवाली की, लेकिन डेरिवेटिव सेगमेंट में नेट 1725 करोड़ की खरीदारी रही.
HAL के हाथ लगी बड़ी डील
Jio के बाद Bharti Airtel ने भी अपना 249 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान बंद कर दिया. अब ग्राहकों को न्यूनतम 299 रुपए का मासिक रिचार्ज कराना होगा. सरकार ने HAL से 62,000 करोड़ रुपए की बड़ी डील को मंजूरी दी है. इसके तहत कंपनी से 97 फाइटर जेट खरीदे जाएंगे. आज लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश होगा. इसमें ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है.
IPO अपडेट
-
- Mangal Electrical IPO: आज से खुलेगा, प्राइस बैंड 533-561 रुपए.
-
- Regaal Resources: 160 गुना सब्सक्राइब इश्यू की आज लिस्टिंग, इश्यू प्राइस 102 रुपए.
-
- Shreeji Shipping IPO: पहले दिन 2 गुना सब्सक्राइब, प्राइस बैंड 240-252 रुपए.
-
- Vikram Solar IPO: पहले दिन डेढ़ गुना भरा.
-
- Patel Retail IPO: पहले ही दिन 6 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन.
-
- Gem Aromatics IPO: पूरा सब्सक्राइब.
FAQs
Q1. अमेरिकी बाजार क्यों टूटे?
NVIDIA की गिरावट और निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग से दबाव.
Q2. सोना-चांदी में गिरावट की वजह क्या है?
डॉलर की मजबूती और वैश्विक बिकवाली दबाव.
Q3. HAL डील कितनी बड़ी है?
62,000 करोड़ रुपए की डील में 97 फाइटर जेट खरीदे जाएंगे.
Q4. आज कौन से IPO पर नजर रहेगी?
Mangal Electrical, Regaal Resources, Shreeji Shipping, Vikram Solar, Patel Retail और Gem Aromatics.
