IPO

Shreeji Shipping IPO: दूसरे दिन 5 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से जानिए लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा?

Shreeji Shipping IPO: दूसरे दिन 5 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से जानिए लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा?

Last Updated on August 20, 2025 16:01, PM by

Shreeji Shipping IPO: शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के ₹411 करोड़ के IPO का आज दूसरा दिन है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन भी इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पहले दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के बाद, आज बोली के दूसरे दिन दोपहर 1:30 बजे तक 4.62 गुना सब्सक्राइब हो गया है।

किस कोटे में कितना सब्सक्राइब हुआ?

NSE के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के आईपीओ को 1.14 करोड़ शेयरों के मुकाबले 5.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है। इसमें गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 7.07 गुना की सबसे ज्यादा सदस्यता मिली, जबकि रिटेल निवेशकों (RIIs) के हिस्से को 4.86 गुना की मजबूत बोली मिली है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) का कोटा भी 2.37 गुना सब्सक्राइब हो गया है। बता दें कि आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹123 करोड़ से अधिक जुटाए थे।

इश्यू की पूरी जानकारी

श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹240 से ₹252 प्रति शेयर तय किया गया है। बोली लगाने के लिए यह आईपीओ 21 अगस्त तक खुला रहेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त तक होने की उम्मीद है। लिस्टिंग की संभावित तारीख 26 अगस्त तय की गई है।

IPO से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?

श्रीजी शिपिंग ग्लोबल कंपनी अपने आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग मुख्य रूप से दो उद्देश्यों के लिए करेगी। ₹251.2 करोड़ का उपयोग द्वितीयक बाजार में सुप्रामाक्स श्रेणी के ड्राई बल्क कैरियर खरीदने के लिए किया जाएगा और ₹23 करोड़ का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। जामनगर बेस्ड श्रीजी ग्रुप की यह प्रमुख कंपनी विशेष रूप से भारत के पश्चिमी तट पर स्थित बंदरगाहों और जेटियों पर केंद्रित है।

GMP में आया बड़ा उछाल

ग्रे मार्केट में श्रीजी शिपिंग ग्लोबल कंपनी के शेयरों में अच्छा रुझान दिख रहा है। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार, श्रीजी शिपिंग के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 13% के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर कारोबार कर रहे है। यह पहले के GMP 11% से अधिक है। इन्वेस्टर्गेन के अनुसार, कंपनी के शेयरों का GMP ₹33 है, जो ₹252 के ऊपरी प्राइस बैंड पर 13.10% के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top