Markets

Ola Electric shares: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तूफानी तेजी, बस 2 दिन में 24% चढ़ा भाव, ये है बड़ी वजह

Ola Electric shares: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तूफानी तेजी, बस 2 दिन में 24% चढ़ा भाव, ये है बड़ी वजह

Last Updated on August 20, 2025 15:18, PM by

 

Ola Electric Mobility shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में आज 20 अगस्त को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 15% से अधिक उछल गया। इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी इसमें करीब 9% की तेजी आई थी। पिछले दो दिनों में अब यह शेयर 24% से भी अधिक चढ़ चुका है। वहीं पिछले पांच कारोबारी दिनों में से चार दिन शेयर हरे निशान में बंद हुआ है।

ओला इलेक्ट्रिक के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी मंगलवार को भारी इजाफा देखने को मिली। उस दिन ओला इलेक्ट्रिक के 58 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई। यह इसके पिछले 20-दिनों के औसत 11 करोड़ शेयर से लगभग पांच गुना ज्यादा है। इनमें से 14.35 करोड़ शेयर डिलीवरी बेसिस पर खरीदे-बेचे गए, जो पिछले दो महीनों में सबसे अधिक है। इसका मतलब है कि कुल कारोबार का लगभग 24% हिस्सेदारी डिलीवरी के लिए थी।

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो जून तिमाही के दौरान इसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी घटी है। जून तिमाही के अंत में कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी घटकर 34.7% रह गई, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 38.73% और मार्च तिमाही में 38% थी।

इसके उलट, घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी कंपनी लगातार बढ़ रही है। जून तिमाही में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 23.4% हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में यह 19.4% और मार्च तिमाही में 20% थी।

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी के जून तिमाही के नतीजे सालाना आधार पर कमजोर रहे। लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में सुधार दिखा। कंपनी का घाटा कम हुआ है और रेवेन्यू में सुधार देखने को मिला है।

ओला इलेक्ट्रिक का ग्रॉस मार्जिन सालाना आधार पर 7.4% और तिमाही आधार पर 11% बढ़ा और जून तिमाही में 26% पर पहुंच गया। कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि पूरे वित्त वर्ष 2026 के लिए यह आंकड़ा 35% से 40% के बीच रहेगा।

कंपनी ने अनुमान जताया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसकी आय में -7% से 4% की ग्रोथ हो सकती है। वहीं, उसका ऑटो बिजनेस दूसरी तिमाही से EBITDA स्तर पर लाभ में आ सकता है। कंपनी का कहना है कि पूरे साल के लिए ऑटो बिजनेस का EBITDA 5% से अधिक रहने की संभावना है।

दोपहर 1 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 14.61 फीसदी की तेजी के साथ 51.38 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इतनी तेजी के बावजूद इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 40 फीसदी की गिरावट आई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top