Markets

Bharti Airtel में निवेश का बड़ा मौका, जेफरीज को शेयरों में 31% तेजी की उम्मीद

Bharti Airtel में निवेश का बड़ा मौका, जेफरीज को शेयरों में 31% तेजी की उम्मीद

Last Updated on August 20, 2025 17:00, PM by

भारती एयरटेल के शेयरों में निवेश का यह शानदार मौका है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने शेयरों में 31 फीसदी उछाल की उम्मीद जताई है। 20 अगस्त को भारती एयरटेल के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा उछाल आया। हालांकि, बाद में स्टॉक दिन के अपने हाई (1,951 रुपये) से गिर गया। आखिर में यह स्टॉक 1.06 फीसदी चढ़कर 1,930 रुपये पर बंद हुआ। शेयरों में तेजी की वजह एक सस्ते प्लान को बंद करने के कंपनी के फैसले को माना जा रहा है।

कंपनी ने अपने सबसे सस्ते प्लान को बंद किया

Bharti Airtel ने 249 रुपये के अपने प्लान को बंद कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर अब 249 रुपये के प्लान की जगह 299 रुपये का प्लान दिख रहा है। इस प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती थी। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की थी। यह भारती एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान में शामिल है। कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि 299 रुपये के प्लान में अब रोजाना 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

जून तिमाही में एआरपीयू 250 रुपये

Airtel Thanks App पर एक नोटिस है, जिसमें कहा गया है कि 20 अगस्त, 2025 को 12 बजे रात से 249 रुपये के प्लान को डिसकंटिन्यू कर दिया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि जून तिमाही में कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 250 रुपये रहा। रिलायंस जियो ने भी रोजाना 1 जीबी का अपना एंट्री लेवल बंद कर दिया है। इसमें एक प्लान 209 रुपये का था, जिसकी वैलिडिटी 22 दिन थी। दूसरा प्लान 249 रुपये का था जिसकी वैलिडिटी 28 दिन थी।

एआरपीयू 4-8 फीसदी बढ़ने की उम्मीद

जेफरीज ने कहा है कि जियो और भारती के टैरिफ में बदलाव करने से यूजर्स के बीच डेटा का इस्तेमाल बढ़ सकता है। बेस प्लान के टैरिफ में बदलाव से एआरपीयू 4 से 8 फीसदी बढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सब्सक्राइबर्स से कमाई बढ़ाने के लिहाज से यह पॉजिटिव है। जेफरीज ने भारती के शेयरों के लिए 2,500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि इस स्टॉक में 30-31 फीसदी की तेजी आ सकती है।

एक साल में शेयरों ने दिया 33 फीसदी रिटर्न

भारती एयरटेल उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिसके शेयरों ने कमजोर बाजार में भी अच्छा रिटर्न दिया है। बीते एक साल में यह शेयर 33 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। अब इंडियन टेलीकॉम मार्केट्स में दो मजबूत कंपनियां- जियो और भारती एयरटेल रह गई हैं। वोडाफोन आइडिया की सेहत ठीक नहीं है। उसे पूंजीगत खर्च के लिए पैसे जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसका फायदा भारती एयरटेल और जियो को मिलता दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top