Uncategorized

AI Market Data: किन 4 शेयरों में आज होगी अच्छी तेजी? अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए दी सलाह | Zee Business

AI Market Data: किन 4 शेयरों में आज होगी अच्छी तेजी? अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए दी सलाह | Zee Business

Last Updated on August 20, 2025 12:17, PM by

 

AI Market Data: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर 50 परसेंट टैरिफ का दायरा बढ़ाया. इसमें कार पार्ट्स और स्पेशियलिटी केमिकल समेत 400 से ज्यादा प्रोडक्ट्स शामिल किए गए हैं. घरेलू फंड्स ने लगातार 31वें दिन खरीदारी की और करीब 2300 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. FIIs ने कैश मार्केट में 600 करोड़ की बिकवाली की, लेकिन डेरिवेटिव सेगमेंट में नेट 1725 करोड़ की खरीदारी रही. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अगर इस बाजार में भी खरीदारी करनी चाहिए तो फिर किन शेयरों में बाइंग अच्छा रिटर्न दिला सकती है. अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए सलाह दी है.

आज के बड़े सवाल

1. आज 25025 के ऊपर टिक पाएंगे?

2. FIIs ने बेचा है या खरीदा है?

3. सुस्त या कमजोर शुरुआत पर खरीदें या बेचें?

4. इंट्राडे में कौन-से लेवल हैं सबसे अहम?

5. किन 4 शेयरों में आज होगी अच्छी तेजी?

AI MARKET DATA, Anil’s Insights

Q1- मार्केट के big data क्या हैं?

– निफ्टी, बैंक निफ्टी लगातार चार दिनों से हरे निशान में बंद

– निफ्टी ने कल पिछले दिन की रेंज में ही किया कारोबार

– दो दिनों से 50 DMA 25015 के आस-पास रुका निफ्टी

– लगातार 6 दिनों से निफ्टी ने बनाया higher low, निचले स्तरों पर मजबूती का संकेत

– बैंक निफ्टी ने कल lower high, lower low बनाया, हल्की कमजोरी का संकेत

– 6 दिनों के higher lows बनाने पर लगा ब्रेक

– मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग तीन हफ्तों की ऊंचाईयों पर हुए बंद

– निफ्टी ऑटो इंडेक्स 10 महीनों की ऊंचाई पर

– HDFC Bank के 2000 के ऊपर का ब्रेकआउट कल हुआ फेल

– Reliance ने कल दिया बड़ा ब्रेकआउट, day high 1421 पर हुआ बंद

– पिछली बार 7 अप्रैल को 1171 के day high पर हुआ था बंद

– 7 अप्रैल को ही निफ्टी ने 21743 पर बनाया था इस साल का low

– 7 अप्रैल से तीन महीने में Reliance 1141 से 1541 32% दौड़ा

Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?

– DIIs की 31 जनवरी के बाद पहली बार लगातार 31 दिन खरीदारी

– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 9.71%

– 2012 के बाद पहली बार FIIs लगातार 13 दिन इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन में 10% से नीचे

Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?

– कल डाओ ने फिर से इंट्राडे में बनाया नया हाई

– Nvidia में 4 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

– कच्चा तेल 10 हफ्तों के निचले स्तरों पर, $66 के करीब

FIIs ने बेचा है या खरीदा है?

– एक दिन की खरीदारी के बाद कैश में छोटी बिकवाली

– लेकिन नेट-नेट `1725 Cr की ठीक-ठाक खरीदारी

– घरेलू फंड्स का लगातार पूरा सपोर्ट

– FIIs की अभी भी बड़ी शॉर्टकवरिंग बाकी

– घरेलू फंड्स की दमदार खरीदारी से बाजार को लगातार सपोर्ट

सुस्त या कमजोर शुरुआत पर खरीदें या बेचें?

– बाजार में आज खरीदारी के दो तरीके

– कमजोर शुरुआत पर 24765-24875 की रेंज में खरीदें

– या फिर 25025 के ब्रेकआउट के बाद खरीदें

– खरीदारी के लिए बैंक निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बेहतर

– बैंक निफ्टी पर 55500-55650 अच्छा सपोर्ट

– 56150 के ऊपर टिकने पर ही लौटेगी मजबूती

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top