Uncategorized

₹62000 करोड़ के रक्षा खरीद को मिली मंजूरी, इस Defence PSU Stock पर करें फोकस

₹62000 करोड़ के रक्षा खरीद को मिली मंजूरी, इस Defence PSU Stock पर करें फोकस

Last Updated on August 20, 2025 10:57, AM by Pawan

 

Defence PSU Stock: देश की लीडिंग डिफेंस कंपनी Hindustan Aeronautics को लेकर एक अच्छी खबर है. सरकार ने 62000 करोड़ रुपए के 97 Tejas MK1A फाइटर जेट खरीद को मंजूरी दी है. ऐसे में आज इस डिफेंस स्टॉक में एक्शन देखा जा रहा है. ग्लोबल ऐनालिस्ट UBS ने इस स्टॉक को लेकर एक पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. लास्ट सेशन में यह शेयर 4452 रुपए (Hindustan Aeronautics) पर बंद हुआ था और आज इसमें 2% से अधिक तेजी देखी जा रही है और यह 4550 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

Hindustan Aeronautics Share Price Target

UBS ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर पर फिलहाल NEUTRAL रेटिंग को मेंटेन किया है और 4900 रुपए का टारगेट दिया है. लास्ट सेशन में यह शेयर 4452 रुपए पर बंद हुआ था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 4.4%, दो हफ्ते में 0.50%  की तेजी आई है और एक महीने में -1.15% की गिरावट दर्ज की गई. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 5166 रुपए और लो 3045 रुपए है.

HAL के पास 180 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर हो गया

अपनी नोट में UBS ने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को सरकार से Tejas MK1A फाइटर जेट के लिए 62000 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी की ऑर्डर बुक में 97 नए Tejas MK1A जेट जुड़ेंगे. कंपनी के पास 83 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर पहले से है. ऐसे में HAL के पास कुल 180 Tejas MK1A का ऑर्डर हो जाएगा.

तेजस के पुराने ऑर्डर की डिलिवरी अभी तक शुरू नहीं

पुराने ऑर्डर में से MK1A की डिलिवरी अभी तक शुरू नहीं हुई है, लेकिन F404 इंजन से जुड़ी समस्या अब दूर हो चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि FY26 में कंपनी पहले 6 तेजस MK1A एयरक्राफ्ट की डिलिवरी शुरू कर देगी. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, नया ऑर्डर कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ का संकेत है, हालांकि आनेवाले समय में डिलिवरी और प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन पर भी फोकस रहेगा.

5 प्वाइंट्स में समझें पूरी बात

    • सरकार का बड़ा ऑर्डर: केंद्र सरकार ने 97 Tejas MK1A फाइटर जेट्स खरीदने के ₹62,000 करोड़ के ऑर्डर को मंजूरी दी, जिससे HAL की ऑर्डर बुक में अब कुल 180 विमान हो गए हैं (83 पुराने + 97 नए).

 

    • UBS की राय: UBS ने इस स्टॉक पर ‘Neutral’ रेटिंग बनाए रखी है और ₹4,900 का टार्गेट प्राइस रखा है.

 

    • शेयर में तेजी: पिछली क्लोजिंग ₹4,452 पर के मुकाबले आज शेयर में 2–3% से अधिक की तेजी देखी जा रही है और यह ₹4,550 के आसपास कारोबार कर रहा है.

 

    • डिलीवरी और इंजन समस्या: पुराने ऑर्डर की डिलीवरी अभी तक शुरू नहीं हुई है, लेकिन F404 इंजन की समस्या अब सुलझ गई है और संभावना है कि वित्त वर्ष 2025–26 में पहले 6 MK1A विमानों की डिलीवरी की जाएगी.

 

    • UBS के अनुसार नया ऑर्डर कंपनी की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ का संकेत है, हालांकि आने वाले समय में डिलीवरी और परियोजना क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान रहेगा.

 

F404 इंजन की डिलिवरी है समस्या

HAL के एमडी ने कहा कि तेजस विमान तैयार हैं लेकिन उसमें लगने वाले F404 इंजन अब तक नहीं मिल पाए हैं. GE Aerospace को ये इंजन 2023 में देने थे, लेकिन अब तक सिर्फ एक इंजन ही HAL को मिला है. यह देरी कोविड के बाद की उत्पादन चुनौतियों और GE के वरिष्ठ इंजीनियरों के जाने से हुई सप्लाई चेन की बाधाओं की वजह से हुई है.

मार्च 2026 तक मिल सकते हैं 6 Tejas

HAL ने बताया कि अब तक छह तेजस Mk-1A विमान तैयार हो चुके हैं और इंजन मिलने के बाद उनकी डिलीवरी की जाएगी. GE Aerospace से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 12 इंजन मिलने की उम्मीद है, जिससे विमान की डिलीवरी का रास्ता साफ होगा. HAL का लक्ष्य अगले वित्त वर्ष से हर साल 16 तेजस विमान बनाने का है, बशर्ते इंजन की आपूर्ति समय पर होती रहे.

साल के निचले स्तर से 50% की रिकवरी

Hindustan Aeronautics का शेयर दो फीसदी की तेजी के साथ 4550 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. जुलाई 2024 में शेयर ने 5675 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद करेक्शन की शुरुआत हुई और मार्च में यह 3046 रुपए तक टूटा. वहां से यह 50% रिकवर कर चुका है. इस साल शेयर ने 5165 रुपए का हाई मई महीने में बनाया था जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ था. इस साल नेट आधार पर शेयर ने 9% का रिटर्न दिया है.

HAL Historical Performance

Duration Absolute Change Change %
1 Week 23.25 0.51%
2 Weeks 8.70 0.19%
1 Month –105.10 –2.26%
3 Months –302.55 –6.24%
6 Months 1138.70 33.41%
YTD 377.35 9.05%
1 Year –189.50 –4.00%
2 Years 2653.85 140.15%
3 Years 3426.75 305.77%
5 Years 3946.75 657.03%
10 Years

About Hindustan Aeronautics

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एक सरकारी डिफेंस कंपनी है जो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया  इनीशिएटिव को मजबूती दे रही है. यह कंपनी फाइटर जेट हेलीकॉप्टर, जेट इंजन, एवियोनिक्स, नेविगेशन सिस्टम समेत कई तरह के डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाती है. Tejas, सुखोई जैसे फाइटर जेट बनाती है. इसके अलावा प्रचंड, ALH ध्रुव, Cheetal/Chetak हेलिकॉप्टर भी बनाती है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top