Uncategorized

सोने के भाव में आई गिरावट के बीच टूटी चांदी, अब सस्ते रेट पर मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड

सोने के भाव में आई गिरावट के बीच टूटी चांदी, अब सस्ते रेट पर मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड

Last Updated on August 20, 2025 10:41, AM by Pawan

 

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में भी आज कमजोरी देखी जा रही है. MCX पर गोल्ड 26 अंक टूटकर 98670 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर 537 अंक टूटकर 110808 पर कारोबार कर रहा है. इंटरनेशनल बाजार में भी ऐसा ही चल रहा है. सोना 20 डॉलर गिरकर 3350 के पास और चांदी 2 परसेंट लुढ़ककर 37 डॉलर के करीब पहुंच गई.

क्या चल रहा घरेलू बाजार में भाव?

त्योहारी और शादी-ब्याह के सीजन से ठीक पहले, सोना खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है. सोने और चांदी की आसमान छूती कीमतों पर अब ‘ब्रेक’ लग गया है. कीमती धातुओं के दाम मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन भी लुढ़क गए. सोने की कीमत अब ₹99,200 प्रति 10 ग्राम के अहम स्तर से भी नीचे आ गई है, वहीं चांदी का भाव भी ₹1.14 लाख प्रति किलो से कम हो गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा मंगलवार शाम को जारी किए गए आधिकारिक रेट्स के अनुसार, सोने और चांदी, दोनों की चमक फीकी पड़ी है:

24 कैरेट सोना ₹455 की बड़ी गिरावट के साथ ₹99,168 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. 22 कैरेट सोने का भाव भी टूटकर ₹90,838 प्रति 10 ग्राम हो गया है. 18 कैरेट सोने का भाव भी कम होकर ₹74,376 प्रति 10 ग्राम हो गई है.

 

क्यों गिरा सोना?

मोतीलाल ओसवाल के प्रेशियस मेटल रिसर्च एनालिस्ट मनीष मोदी ने कहा कि सोने की कीमतें तीन हफ्तों के निचले स्तर पर आ गईं क्योंकि डॉलर मजबूत हुआ और निवेशक इस हफ्ते जैक्सन होल संगोष्ठी में फेड चेयर के भाषण का इंतजार कर रहे हैं. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक हफ्ते से ज्यादा के उच्च स्तर पर पहुंच गया, वहीं USDINR 87 के नीचे फिसलने से घरेलू कीमतों पर और दबाव दिखा. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में जमीनी सैनिक भेजने की संभावना से इंकार किया लेकिन संकेत दिया कि युद्ध खत्म करने के लिए समझौते में हवाई मदद शामिल हो सकती है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top