Uncategorized

बिहार में मक्के से स्टार्च बनाने वाली कंपनी का शेयर बाजार में हुआ जबरदस्त स्वागत, स्टॉक 39% बढ़ कर हुआ लिस्ट

बिहार में मक्के से स्टार्च बनाने वाली कंपनी का शेयर बाजार में हुआ जबरदस्त स्वागत, स्टॉक 39% बढ़ कर हुआ लिस्ट

Last Updated on August 20, 2025 11:31, AM by

एग्रो प्रोसेसिंग कंपनी रीगाल रिसोर्सेज के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। इसके निवेशकों को एक ही दिन में 39 फीसदी का रिटर्न मिल गया। यह कंपनी मक्के से हाई क्वालिटी स्टार्च बनाती है। आइए्, जानते हैं इस बारे में।

मक्के से स्टार्च बनाने वाली कंपनी का शेयर बाजार में हुआ जबरदस्त स्वागत
 
मुंबई: एग्रो प्रोसेसिंग कंपनी रीगाल रिसोर्सेज (Regaal Resourses) के शेयर बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। देश के दोनों अग्रणी शेयर बाजारों में कंपनी के शेयर 39% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर शेयर 141.80 रुपये पर खुला जबकि NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर यह 141 रुपये पर खुला। जबकि कंपनी ने IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) में शेयर की कीमत 102 रुपये रखी थी। जिन निवेशकों को यह शेयर मिला है, उन्हें एक ही दिन में 38.2% का फायदा हुआ है।

क्या था आईपीओ का प्लान

बिहार के किशनगंज में मक्के का स्टार्च बनाने वाली कंपनी रीगाल रिसोर्सेज ने IPO से 306 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ की प्रक्रिया के दौरान कंपनी ने 210 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। साथ ही, 96 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे गए। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये तय किया गया था। शेयरों का अलॉटमेंट अपर बैंड पर हुआ था।

निवेशकों का शानदार मिला था रिस्पॉन्स

रीगाल रिसोर्सेज के IPO को निवेशकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यह आईपीओ 160 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इसका मतलब है कि जितने शेयर कंपनी ने बेचे, उससे 160 गुना ज्यादा लोगों ने खरीदने के लिए बोली लगाई। इसे काफी सफल आईपीओ मााना जा रहा है। इसमें QIBs (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) ने 190.96 गुना सब्सक्राइब किया। NIIs (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) ने 356.72 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, रिटेल निवेशकों ने 57.75 गुना सब्सक्राइब किया। IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 91.8 करोड़ रुपये जुटाए थे।

क्या करती है कंपनी

रीगाल रिसोर्सेज की स्थापना यूं तो 2016 में हुई है, लेकिन कंपनी ने साल 2028 में उत्पादन शुरू किया है। यह कंपनी मक्का से हाई क्वालिटी स्टार्च, मॉडिफाइड स्टार्च और ग्लूटेन, जर्म और फाइबर जैसे को-प्रोडक्ट बनाती है। इसका बिहार के किशनगंज में 54 एकड़ का प्लांट है। यह जीरो-लिक्विड-डिस्चार्ज प्लांट है। कंपनी के प्रोडक्ट फूड, पेपर, एनिमल फीड और एडहेसिव जैसी इंडस्ट्री में इस्तेमाल होते हैं। कंपनी नेपाल और बांग्लादेश को भी एक्सपोर्ट करती है।

क्या है कंपनी का बैलेंस शीट

बीते साल में कंपनी ने आर्थिक रूप से मजबूत प्रदर्शन किया है। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 53% बढ़कर 917.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, टैक्स के बाद मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये हो गया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top