Last Updated on August 20, 2025 10:42, AM by Pawan
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 20 अगस्त को सेंसेक्स करीब 100 चढ़कर 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिन के निचले स्तर से इसमें 250 अंक की रिकवरी हुई है। निफ्टी में 20 अंक की तेजी है, ये 25,000 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट है, 7 में तेजी है। एयरटेल, NTPC और जोमैटो के शेयरों में 1% की तेजी है। बजाज फाइनेंस, HCL टेक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.5% तक गिरे हैं।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 में गिरावट और 24 में तेजी है। NSE के मीडिया, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडाइसेज में 1% तक गिरावट है। FMCG, IT और रियल्टी इंडेक्स चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।
अभी 5 IPO में निवेश का मौका
शेयर बाजार में अभी 5 IPO में निवेश का मौका है। ये कंपनियां 3,585 करोड़ रुपए जुटाना चाह रही है। इनमें से 4 IPO कल यानी 19 अगस्त से ओपन हैं। इसके लिए निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे।
वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO आज (20 अगस्त) से ओपन है, इसमें 22 अगस्त तक निवेश का मौका है। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है।

ग्लोबल मार्केट में रही गिरावट
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.52% गिरकर 42,883 पर और कोरिया का कोस्पी 1.86% नीचे 3,092 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.42% गिरकर 25,016 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.056% गिरकर 3,725 पर कारोबार कर रहा है।
- 19 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.023% ऊपर 44,922 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.46% चढ़कर 21,315 पर और S&P 500 0.59% नीचे 6,411 पर बंद हुए।
19 अगस्त को DIIs ने ₹2,261 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे
- 19 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 634.26 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,261.06 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹24,274.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 62,160.15 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
- जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
कल बाजार में रही थी 370 अंक की उछाल रही थी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 19 अगस्त को सेंसेक्स 370 अंक ऊपर 81,644 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 103 अंक की तेजी है, ये 24,980 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट रही। आज ऑटो, IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही। वहीं एनर्जी और फार्मा शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।

————————————-
ये खबर भी पढ़ें…
1. शेयर बाजार के लिए 21-22 अगस्त की तारीख अहम: बाजार में बड़ा ट्रेंड शिफ्ट दिख सकता है; जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल

शेयर बाजार के लिए 21 और 22 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इन दो दिनों में बाजार में बड़ा ट्रेंड शिफ्ट या मोमेंटम दिख सकता है।
इसके अलावा 18 अगस्त से शुरू होने वाले हफ्ते में अमेरिकी बाजार की चाल, GST रिफॉर्म्स से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।
2. कल से 4 IPO ओपन हो रहे: यह कंपनियां टोटल ₹3,185 करोड़ जुटाएंगी, निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे
शेयर बाजार में कल यानी 18 अगस्त से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के टोटल 5 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। यह 5 कंपनियां IPO से 3,585 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इनमें से 4 IPO 19 अगस्त को ओपन और 21 अगस्त को क्लोज होंगे। इन 4 कंपनियों का IPO से 3,185 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।
वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO 20 अगस्त को ओपन और 22 अगस्त को क्लोज होगा। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है। इस कंपनी को 2008 में स्थापित किया गया है।
