Uncategorized

Stocks to Buy: आज Pfizer और Ashok Leyland समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी से संकेत

Stocks to Buy: आज Pfizer और Ashok Leyland समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी से संकेत

Last Updated on August 19, 2025 7:24, AM by

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते सोमवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 676.09 अंक उछलकर 81,273.75 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 245.65 अंक चढ़कर 24,876.95 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी। दिवाली तक जीएसटी स्लैब में बड़े सुधार किए जाने की घोषणा से ऑटो और कंज्‍यूमर ड्यूरेबल कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ लिवाली हुई थी। सेंसेक्स 676 अंक और निफ्टी 246 अंक चढ़ा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 676.09 अंक यानी 0.84 फीसदी बढ़कर 81,273.75 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,168.11 अंक चढ़कर 81,765.77 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 245.65 अंक यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 24,876.95 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 390.7 अंक की बढ़त के साथ 25,022 तक पहुंच गया था।सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर सबसे ज्‍यादा 8.94 फीसदी के फायदे में रहा था। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में पांच फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 3.71 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 3.7 फीसदी की तेजी आई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ट्रेंट के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। हालांकि, आईटीसी का शेयर 1.26 फीसदी के नुकसान में रहा था। इटर्नल, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में भी गिरावट का रुख रहा था।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Maruti Suzuki, Pfizer, Hyundai Motor India, Ashok Leyland, PG Electroplast, Amber Enterprises और Godrej Industries हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने ITC, L&T, Eternal, Tech Mahindra, NTPC, Infosys और Sun Pharma के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top