Uncategorized

Stock Market Today: क्या आज भी जारी रहेगी FII की तगड़ी खरीदारी? अमेरिकी बाजार ने दिया सिग्नल | Zee Business

Stock Market Today: क्या आज भी जारी रहेगी FII की तगड़ी खरीदारी? अमेरिकी बाजार ने दिया सिग्नल | Zee Business

Last Updated on August 19, 2025 9:35, AM by

 

Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान बातचीत सकारात्मक रही और ट्रंप ने भरोसा जताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की दिशा में जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे. मुलाकात के बीच ही ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और साफ कहा कि वे पुतिन और जेलेंस्की की बैठक कराने की कोशिश करेंगे ताकि जंग को खत्म करने की राह बन सके.

ग्लोबल मार्केट का क्या है हाल?

इधर, ग्लोबल मार्केट्स पर नज़र डालें तो जैकसन होल बैठक से पहले अमेरिकी बाजार सीमित दायरे में रहे. डाओ 34 अंक टूटा जबकि नैस्डैक 6 अंक ऊपर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 30 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25 हजार के करीब रहा. वहीं डाओ फ्यूचर्स सपाट और निक्केई में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

कमोडिटी मार्केट में कच्चा तेल 1.5% चढ़कर 66 डॉलर के ऊपर पहुंचा. सोना 3,375 डॉलर और चांदी 38 डॉलर के पास सपाट रहे. घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए टूटकर 99,400 पर और चांदी 350 रुपए गिरकर 1,13,600 के पास बंद हुई. बाजार की गतिविधियों में कल FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 6,800 करोड़ रुपए की खरीदारी की. घरेलू फंड्स ने लगातार 30वें दिन 4,100 करोड़ रुपए का निवेश किया.

नियम बदलने की सोच रह सेबी

नियमों के मोर्चे पर SEBI Non-Benchmark Indices के लिए नियम कड़े करने की तैयारी कर रहा है. नए नियमों के मुताबिक, किसी भी इंडेक्स में कम से कम 14 शेयर होना जरूरी होगा. इसका असर Nifty Bank और Financial Services इंडेक्स पर पड़ेगा. साथ ही, SEBI ने मार्जिन ऑब्लिगेशन की डेडलाइन 1 सितंबर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी है.

प्राइमरी मार्केट में भी हलचल तेज है. आज से Shreeji Shipping, Gem Aromatics, Vikram Solar और Patel Retail के IPO खुल रहे हैं. इसके अलावा Bluestone Jewellery की आज लिस्टिंग होगी. इश्यू प्राइस 517 रुपए है.

सरकारी मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST रिफॉर्म पर मंत्रियों और अर्थशास्त्रियों संग अहम बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर्स में तेज रिफॉर्म के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top