Last Updated on August 19, 2025 14:21, PM by Pawan
Telecom share : कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड नजर आ रहा है। हल्की बढ़त के साथ निफ्टी में लगातार चौथे दिन बढ़त दिखा रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप दिन के ऊपरी स्तर पर दिख रहे हैं। आज टेलीकॉम शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है। RIL के शेयर 36.30 रुपए यानी 2.63 फीसदी की बढ़त के साथ 1417.20 रुपए कारोबार कर रहे हैं। वहीं, भारती एयरटेल 25.70 रुपए यानी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 1918 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, इंडस टॉवर 0.40 रुपए यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 338 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
टेलीकॉम शेयरों में एक्शन की वजह
जियो ने अपना बेस प्राइस बढ़ाया और बढ़कर दूसरी कंपनियां जितना कर दिया है। जियो ने बेस टैरिफ 249 रुपए से बढ़ाकर 299 रुपए कर दिया है। 1 GB प्रतिदिन वाले एंट्री प्लान को बंद कर दिया है। अब 249 वाला 1 GB प्लान स्टोर में मिलेगा,ऑनलाइन नहीं। 22 दिनों वाला 209 का और 28 दिनों वाला 249 रुपए का प्लान बंद कर दिया गया है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे जियो के ARPU में 11-13/महीना या 6-7 फीसदी की बढ़त होगी।
टेलीकॉम पर मॉर्गन स्टैनली
जियो ने 20 फीसदी तक इंडायरेक्ट टैरिफ प्लान बढ़ाए हैं। 249 के 1 GB वाले एंट्री प्लान बंद कर दिए हैं। 299 वाले नए प्लान में 1 GB की जगह 1.5 GB/दिन डेटा मिलेगा। एयरटेल और VI के 28 दिन वाले प्लान 299 रुपए में मिलते हैं। 1.5 GB का 199 रुपए वाला प्लान बंद कर दिया गया है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि जियो के कदम से आय और ARPU बढ़ाने में मदद मिलेगी। FY27 में 4G/5G के प्रीपेड दाम 15 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। टैरिफ में बढ़ोतरी या प्लान में बदलाव करके रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश हो रही है।
टेलीकॉम पर जैफरीज
टेलीकॉम सेक्टर में Q1 में 16 फीसदी सालाना की मजबूत औसत रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली है। भारती और जियो के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी जारी है। टैरिफ हाइक नहीं होने से Q2 रेवेन्यू ग्रोथ में नरमी संभव है। वोडाफोन के कैपेक्स में सुस्ती दिख सकती है। टेलीकॉम सेक्टर में जैफरीज को Bharti Airtel और Hexacom पसंद है।
जियो के फैसले पर IIFL और एक्सिस कैपिटल
जियो के फैसले पर IIFL का कहना है कि 249 रुपए का प्लान कम पॉपुलर है। 20 फीसदी टैरिफ हाइक से रेवेन्यू में 2 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। जियो के फैसले पर एक्सिस कैपिटल का कहना है कि FY26E में इस फैसले से रेवेन्यू और ARPU में 4 से 5 फीसदी की बढ़त की उम्मीद है।
टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए अब क्या है ट्रिगर?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ARPU में आगे और बढ़त देखने को मिल सकती है। आगे ज्यादा डाटा वाली सेवा का एलान मुमकिन है। भारत नेट प्रोजेक्ट में आगे बड़े एलान मुमकिन हैं। 5G कवरेज में आगे और सुधार देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
