Last Updated on August 19, 2025 11:04, AM by Pawan
SPML Infra Share Price: भारत की लीडिंग वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी एसपीएमल इंफ्रा लिमिटेड (SPML Infra) का शेयर मंगलवार को फोकस में रहेगा. बाजार खुलने से पहले कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसे इंदौर नगर निगम से AMRUT 2.0 के तहत 1,073 करोड़ रुपये के तहत वॉटर सप्लाई का ठेका मिला है.
30 महीनों में पूरा होगा काम
यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की पहल ‘AMRUT 2.0’ के तहत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य सभी के लिए ‘जल सुरक्षा’ सुनिश्चित करना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम बढ़ाना है. इस प्रोजेक्ट में 10 वर्षों की ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस (O&M) सर्विस भी शामिल है. प्रोजेक्ट के EPC भाग को 30 महीनों के भीतर (मानसून सहित) पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रोजेक्ट का उद्देश्य और महत्व
इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य इंदौर की वाटर सप्लाई इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है ताकि शहरी आबादी को स्वच्छ पेयजल की सुनिश्चित आपूर्ति हो सके. प्रोजेक्ट के तहत ये काम किए जाएंगे-
Intake & Raw Water Pumping
1,650 MLD (मिलियन लीटर प्रति दिन) की क्षमता वाला अत्याधुनिक इनटेक व रॉ वॉटर पंप हाउस स्थापित किया जाएगा.
Water Treatment Plant
400 MLD क्षमता वाला एक आधुनिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा, जिसमें एडवांस तकनीक का उपयोग कर जल की गुणवत्ता के मानकों को सुनिश्चित किया जाएगा.
Pumping & Transmission
22 किमी की पाइपलाइन के माध्यम से क्लीयर वॉटर बूस्टर पंपिंग स्टेशनों, पंपिंग मेन और अन्य संबंधित ट्रांसमिशन सिस्टम का कंस्ट्रक्शन किया जाएगा. इसका दायरा 1200 mm से 2337 mm डायमीटर तक फैला होगा.
Electric Substation
132/33 केवी का सबस्टेशन स्थापित किया जाएगा जिससे जल आपूर्ति प्रणाली को लगातार और स्थिर बिजली आपूर्ति मिल सके.
Long-Term Operations
पूरे सिस्टम के लिए 10 वर्षों की व्यापक O&M सेवा शामिल है, जिससे जल आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी। इसमें संरचित एस्केलेशन प्रावधान भी होंगे.
ऑर्डर पर कंपनी ने चेयरमैन ने क्या कहा
SPML Infra के चेयरमैन सुभाष सेठी ने इंदौर नगर निगम द्वारा AMRUT 2.0 के तहत 1,073 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति परियोजना का कार्य सौंपे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हम इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा हम पर जताए गए विश्वास पर गर्व महसूस कर रहे हैं. इंदौर भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है और यह नई वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर वहां के नागरिकों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाएगी..
इस प्रोजेक्ट का कार्यक्षेत्र वास्तव में अद्वितीय है और SPML Infra को उन कुछ वैश्विक कंपनियों की श्रेणी में लाता है, जो इतनी व्यापक और एकीकृत वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम को डिजाइन और कार्यान्वित करने की क्षमता रखती हैं. यह परियोजना बड़े पैमाने पर और तकनीकी दृष्टि से उन्नत जल आपूर्ति प्रणालियों को लागू करने में SPML की विशेषज्ञता को दर्शाती है.
SPML Infra Share History
कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 321.70 रुपये है और लो 137 रुपये है. शेयर अपने लो से 120% से ज्यादा रिकवर हो चुका है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 2 हफ्ते में यह 10 फीसदी, 3 महीने में 63 फीसदी और 6 महीने में 74 फीसदी तक बढ़ा है. इस साल शेयर में 18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. पिछले एक साल में शेयर ने 40 फीसदी, 2 साल में 741 फीसदी और 5 साल में 2965 फीसदी का रिटर्न दिया है.
