Uncategorized

मल्टीबैगर पावर कंपनी ने IRS को बेची ₹175 करोड़ की हिस्सेदारी, शेयर 3% चढ़ा | Zee Business

मल्टीबैगर पावर कंपनी ने IRS को बेची ₹175 करोड़ की हिस्सेदारी, शेयर 3% चढ़ा | Zee Business

Last Updated on August 19, 2025 17:05, PM by

 

Power Stocks: BSE 500 में शामिल भारत की अग्रणी विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी आइनॉक्स विंड (Inox Wind) ने अपनी ईपीसी सब्सिडियरी कंपनी आइनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस लिमिटेड में 175 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी निवेशकों को 7,400 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर बेच दी है. इस खबर से मंगलवार को कंपनी के शेयर में 6 फीसदी की तेजी आई. कारोबार के अंत में यह 3.25 फीसदी बढ़कर 144.50 रुपये पर बंद हुआ है.

Inox Wind Update

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि आईनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस लिमिटेड (IRSL) के विलय के बाद के मूल्यांकन को हाल ही में शेयर बाजारों से ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ मिल गया.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आईनॉक्स विंड लिमिटेड (IWL) 12 अरब अमेरिकी डॉलर वाले आईनॉक्सजीएफएल समूह का एक हिस्सा है. यह नौ दशकों से अधिक समय से काम कर रही है. यह मुख्य रूप से दो व्यावसायिक क्षेत्रों रसायन और नवीकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित है.

Inox Wind Q1 Results

विंड एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर Inox Wind का जून तिमाही का नतीजा दमदार रहा. मुनाफा 134 फीसदी तो रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर आया.

Net Profit: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 134 फीसदी बढ़कर 97 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 42 करोड़ रुपये था.

Revenue: इस दौरान, कंपनी की आय 32 फीसदी चढ़कर 863 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इस तिाही में 655 करोड़ रुपये था.

EBITDA: वहीं, पहली तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 39 फीसदी बढ़कर 220 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल यह 158 करोड़ रुपये था.

Particulars (Rs cr) Q1 FY26  Q1 FY25 YoY %
Consolidated Revenue 863 655 32%
Consolidated EBITDA 220 158 39%
Profit / Loss after Tax 97 42 134%
Cash PAT 186 69 168%
Execution (MW) 146 140 4%
Order Book (MW) 3,108 2,917 7%

 

ऑर्डर बुक

    • कंपनी ने इस तिमाही में 146 मेगावाट (MW) का ऑर्डर पूरा किया, जो पिछली तिमाही की तुलना में ग्रोथ को दर्शाता है.

 

    • कुल ऑर्डर बुक अब लगभग 3.1 गीगावाट (GW) तक पहुँच गई है, जो कंपनी के मजबूत ऑर्डर पोर्टफोलियो बनाती है.

 

नया ऑर्डर 

IWL ने First Energy से उपकरण आपूर्ति का नया ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर कंपनी की विविध और संतुलित ऑर्डर बुक में जोड़ा गया है, जिसमें प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम (PSU), इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) और कॉमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल (C&I) ग्राहक शामिल हैं.

    • अहमदाबाद, गुजरात के पास IWL का नया नैसेल प्लांट (Nacelle Plant) अब पूरी तरह से चालू हो गया है.

 

    • राजस्थान में ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई भी परिचालन में आ चुकी है.

 

    • कंपनी ने अब अपनी खुद की क्रेनें कई स्थलों पर तैनात कर दी हैं, जिससे परियोजनाओं की गति और लागत नियंत्रण में मदद मिलेगी.

 

About Inox Wind

Inox Wind  भारत की अग्रणी विंड एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है, जो IPP , Utilities, PSUs और कॉर्पोरेट निवेशकों को सेवाएं प्रदान करती है. IWL, अमेरिका के लगभग 12 अरब डॉलर मूल्य वाले INOXGFL ग्रुप का हिस्सा है, जिसकी 90 वर्षों से ज्यादा की विरासत है.

Inox Wind Share History

विंड एनर्जी स्टॉक का 52 वीक हाई 258.43 रुपये है और लो 128.38 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 24,955.75 करोड़ रुपये है. एक को छोड़कर बाकी सभी छोटी अवधि में स्टॉक ने निगेटिव परफॉर्मेंस किया है. 1 वर्ष में 31% की गिरावट दर्शाती है कि हाल ही में स्टॉक पर दबाव रहा है जो संभवतः बाजार की स्थिति, वित्तीय प्रदर्शन, या सेक्टर के कारण.

Duration Absolute Change Change %
1 Week 3.65 2.59%
2 Weeks -7.00 -4.62%
1 Month -17.75 -10.95%
3 Months -38.60 -21.09%
6 Months -22.48 -13.47%
YTD (Year-to-Date) -40.38 -21.85%
1 Year -65.96 -31.36%
2 Years 97.64 208.81%
3 Years 117.86 444.08%
5 Years 134.11 1303.30%
10 Years 45.78  

46.42%

 

2 साल से 5 साल के बीच स्टॉक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विशेष रूप से 5 वर्षों में 1300% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. Inox Wind क्या है?

Ans: nox Wind Limited (IWL) भारत की अग्रणी विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जो BSE 500 इंडेक्स में शामिल है

Q2. Inox Wind ने हाल ही में कौन-सी हिस्सेदारी बेची है?

Ans: Inox Wind ने अपनी EPC सब्सिडियरी कंपनी IRSL में ₹175 करोड़ की हिस्सेदारी बाहरी निवेशकों को ₹7,400 करोड़ के मूल्यांकन पर बेची है.

Q3. IRSL के विलय को क्या मान्यता मिली है?

Ans: IRSL के विलय के बाद के मूल्यांकन को शेयर बाजारों से NOC मिल चुका है.

Q4. Q1 FY26 में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा?

Ans: पहली तिमाही में मुनाफा 134 फीसदी बढ़कर 97 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 863 करोड़ रुपये रहा.

Q5. कंपनी को नया ऑर्डर किससे मिला है?

Ans: कंपनी ने First Energy से एक नया उपकरण आपूर्ति का ऑर्डर हासिल किया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top