Uncategorized

निवेश के ऐलान से लेकर कंपनियों द्वारा किए गए बड़ी डील तक, फोकस में आज रहने वाले हैं ये शेयर

निवेश के ऐलान से लेकर कंपनियों द्वारा किए गए बड़ी डील तक, फोकस में आज रहने वाले हैं ये शेयर

Last Updated on August 19, 2025 11:09, AM by Pawan

 

प्राइमरी मार्केट में भी हलचल तेज है. आज से Shreeji Shipping, Gem Aromatics, Vikram Solar और Patel Retail के IPO खुल रहे हैं. इसके अलावा Bluestone Jewellery की आज लिस्टिंग होगी. इश्यू प्राइस 517 रुपए है. सरकारी मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST रिफॉर्म पर मंत्रियों और अर्थशास्त्रियों संग अहम बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर्स में तेज रिफॉर्म के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसके साथ कई कंपनियों के जारी हुए तिमाही नतीजे आज मार्केट में उनके स्टॉक पर असर दिखा सकते हैं. चलिए उनपर एक नजर डाल लेते हैं.

फोकस में रहने वाले शेयर

Vedanta

21 अगस्त को बोर्ड बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार

Reliance Industries Ltd

Reliance Consumer की Healthy Functional Beverages कारोबार में एंट्री

Naturedge Beverages के साथ JV में मैज्योरिटी हिस्सा खरीदी

Reliance Jio ने 1-GB-Per-Day Entry Plans को बंद किया

Reliance Jio has discontinued its entry-level plan of 1 GB per day at Rs 209 for 22 days and at Rs 249 for 28 days.

Jio subscribers now have no choice but to move up to the next plan of Rs 299, which offers 1.5 GB per day for 28 days

Trent Ltd

गुजरात में Burnt Toast की एंट्री

सूरत में Burnt Toast का पहला स्टोर खुला

Trent has introduced ‘Burnt Toast,’ a new fashion brand targeting the youth market

Hindustan Zinc

3823 Cr के निवेश से  भारत का पहला  Zinc Tailings Reprocessing Plant प्लांट लगाएगी

प्लांट की क्षमता 10 MTPA होगी

राजस्थान के Bhilwara जिला में प्लांट लगाएगी

Textile Stocks in Focus

सरकार ने 30 सितंबर तक कॉटन इम्पोर्ट ड्यूटी को हटाया

11% की ड्यूटी हटाई

Glenmark, Alembic Pharma, Sun Pharma (ET/ BS Quoting USFDA Enforcement Report)

US में मैन्युफैक्चरिंग दिकतो के चलते कंपनियों ने दवा की रिकॉल

Glenmark pharma ने 2 प्रोडक्ट को किया रिकॉल

Alembic Pharmaceuticals ने Doxepin Hydrochloride capsules के 9,492 bottles को किया रिकॉल

Sun Pharmaceutical Industries Inc Spironolactone Tablets के 11,328 bottles को किया रिकॉल

NTPC

2032 तक 7 Lk Cr के निवेश की योजना

वर्तमान में 31 GW तैयार किया जा रहा

2047 तक 60 GW RE, 30 GW न्यूक्लियर ऊर्जा का लक्ष्य

ग्रीन हाइड्रोजन, CCUS और PSP से बदलाव में गति मिलेगी

FY25 में सर्वाधिक डिविडेंड मिलने की उम्मीद

वेल्थ क्रिएशन, कैपिटल प्रोटेक्शन से सर्वाधिक डिविडेंड संभव

GMR Airports

21 अगस्त को  कंपनी की बैठक

QIP के जरिए 5000 करोड़ जुटाने पर विचार होगा

Goldiam International

कल कंपनी का QIP बंद हुआ

QIP में 61.22 lakh shares Rs. 330 में आल्लोट किया गया (8.5% discount from CMP)

QIP के ज़रिये कुल 202cr जुटाए गए

अल्लोटीस में शामिल हैं Saint Capital Fund, Morgan Stanley Fund, Nova Global Opportunities, LC Pharos Fund

Zydus wellness

1:5 शेयर विभाजन की रिकार्ड डेट 18 सितंबर तय

ONGC

कंपनी ने Engineers India Ltd के साथ करार किया

Helium Recovery Demonstration Plant के implementation केलिए करार किया गया

एग्रीमेंट की कुल वैल्यू 39.4cr, अगले 18 महीनो में ख़तम किया जाएगा

Escorts Kubota Ltd

Excise & Taxation officer, हरियाणा ने 46 Cr का रिफंड मंजूर किया

कंपनी ने 46.67 Cr के रिफंड का दावा किया

Tata Steel

The arm TSAML approved the divestment of the entire equity & preference stake held in CPL to Lionstead Applied Materials for 1 cr

Enviro infra

EIE Renewables में अतिरिक्त 25 करोड़ का निवेश किया

Jana Small Finance Bank Ltd

राजेश शर्मा COO पद पर नियुक्त हुए

गणेश नागराजन की जगह लेंगे

चीफ क्रेडिट ऑफिसर पद पर Asheesh Maroo नियुक्त हुए

GPT Healthcare

कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और प्रमोटर Dwarika Prasad Tantia का मृत्यु हुआ

Bulk/Block Deals

All Time Plastics Limited

Buyer

VIBHAV MANISH CHOKHANI bought 3.5 Lk shares (0.53%) at  287.11/share

Total Buy size 10 cr

Handover/ Editorial/Edelweiss

SEBI का मार्जिन ऑब्लिगेशन पर सर्कुलर जारी

मार्जिन ऑब्लिगेशन पर समयसीमा 10 अक्टूबर 2025 तक बढ़ी

Pledge/Repledge सिस्टम पर 1 सितंबर से नियम लागू होने थे

SEBI का नया कंसल्टेशन पेपर जारी

Non-Benchmark Indices पर कड़े नियम प्रस्तावित

Derivatives Index पर Broad-Based Rule लागू होगा

इंडेक्स में कम से कम 14 शेयर जरूरी

किसी एक शेयर का वेट 20% से ज्यादा नहीं

टॉप 3 शेयर का कुल वेट 45% से ज्यादा नहीं हो

NSE भी मौजूदा इंडेक्स बदलने के लिए (Option-B) के पक्ष में

नए नियम से Nifty Bank और Fin Services इंडेक्स प्रभावित होंगे

NSE ने Index Weights को चरणवार बदलने का सुझाव दिया

Nifty Bank में बदलाव 4 हिस्सों में लागू करने का सुझाव

Investor Disruption से बचाने के लिए क्रमिक बदलाव

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top