Uncategorized

कमाई का आया मौका… पटेल रिटेल समेत आज से खुल गए ये 5 आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिख रहा फायदा ही फायदा

कमाई का आया मौका… पटेल रिटेल समेत आज से खुल गए ये 5 आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिख रहा फायदा ही फायदा

Last Updated on August 19, 2025 14:58, PM by

IPO Opens Today: शेयर मार्केट में आज से 5 आईपीओ खुल गए हैं। अगर आप प्राइमरी मार्केट के जरिए पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो इनमें निवेश का अच्छा मौका हो सकता है।

आज से खुल रहे आईपीओ
 
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में आईपीओ के जरिए निवेश करने वालों के लिए आज शानदार दिन है। आज कुल 5 नए आईपीओ खुल रहे हैं। इनमें 4 आईपीओ मेनबोर्ड से और एक एसएमई सेगमेंट से है। इन 5 में से 4 आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में इन आईपीओ में निवेश करके फायदा उठाया जा सकता

इन 5 आईपीओ में निवेश का मौका

आज से जो 5 आईपीओ खुल रहे हैं, वे इस प्रकार हैं:

1. Patel Retail Ltd

पटेल रिटेल के आईपीओ का इश्यू साइज 242.76 करोड़ रुपये है। इस शेयर में 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। इसमें 85 लाख नए शेयर और 10 लाख ओएफएस के तहत शेयर जारी किए गए हैं। इसका प्राइस बैंड 237 रुपये से 255 रुपये के बीच रखा गया है। एक लॉट में 58 शेयर हैं। कंपनी के शेयर 26 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।क्या है जीएमपी: पटेल रिटेल के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा भाव मिल रहा है। मंगलवार सुबह 10 बजे तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 45 रुपये है। यानी यह आईपीओ 17.65% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

2. Vikram Solar Ltd

यह इस हफ्ते का सबसे बड़ा आईपीओ है। कंपनी 2,09.37 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 4.52 करोड़ नए शेयर और 1.75 करोड़ ओएफएस के तहत शेयर जारी किए गए हैं। यह आईपीओ भी 21 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 315 से 332 रुपये प्रति शेयर है। विक्रम सोलर के शेयर 26 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

क्या है जीएमपी: इस आईपीओ के जीएमपी में सोमवार को गिरावट आई थी। इसके बाद भी इसका जीएमपी 54 रुपये है। यानी यह आईपीओ 16.27% प्रीमियम के साथ मार्केट में लिस्ट हो सकता है।

3. Gem Aromatics Ltd

जेम एरोमेटिक्स के आईपीओ में 21 अगस्त तक बोली लगाने का मौका मिलेगा। यह 451 करोड़ रुपये का आईपीओ है। इसमें 54 लाख नए शेयर और 85 लाख शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे। प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 46 शेयर हैं। शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को हो सकता है।

क्या चल रहा है जीएमपी: कुछ दिन पहले इसका जीएमपी काफी बेहतर था, लेकिन अब लगातार गिर रहा है। सोमवार को भी इसमें गिरावट आई। मंगलवार सुबह 10 बजे इसका जीएमपी 28 रुपये था। यानी यह आईपीओ 8.62% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

4. Shreeji Shipping Global

यह आईपीओ भी 21 अगस्त को बंद होगा। कंपनी 410.71 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए 1.63 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इस आईपीओ में ओएफएस के तहत एक भी शेयर जारी नहीं होगा। इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर 240 से 252 रुपये तय किया गया है। एक लॉट में 58 शेयर हैं। शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को होने की उम्मीद है।

क्या है जीएमपी: श्रीजी शिपिंग के आईपीओ के जीएमपी में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार को इसमें तेजी आई थी। मंगलवार सुबह इसका जीएमपी 30 रुपये था। यानी यह आईपीओ 11.90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है।

5. LGT Business Connextions Ltd

यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 28.09 करोड़ रुपये है। इसमें 24 लाख फ्रेश इश्यू और 3 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी किए गए हैं। इस आईपीओ के लिए भी 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। इश्यू प्राइस 107 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं। इसकी लिस्टिंग 26 अगस्त को हो सकती है।

क्या है जीएमपी: इस आईपीओ का मंगलवार सुबह 10 बजे तक जीएमपी जीरो था। यानी ग्रे मार्केट में अभी इसे कोई भाव नहीं मिला है। हो सकता है कि आने वाले एक-दो दिनों में इसके भाव में उतार-चढ़ाव आ जाए।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top