Last Updated on August 18, 2025 12:00, PM by
Steel stocks : एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहने से स्टील शेयरों में चमक देखने को मिल रही है। JSW स्टील करीब 3 फीसदी भागा है। उधर JSPL, SAIL और टाटा स्टील में भी रौनक है। एलॉय (ALLOY) और एलॉय स्टील फ्लैट प्रोडक्ट (ALLOY STEEL FLAT PRODUCT) पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहेगी। DGTR ने वित्त मंत्रालय से इस बात की सिफारिश की है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि चुनिंदा स्टील प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहेगी। Non-Alloy और Alloy Steel Flat प्रोडक्ट्स पर पहले साल में 12 फीसदी और दूसरे साल में 11.5 फीसदी एंटी डंपिंग ड्यूटी लगेगी। वहीं, तीसरे साल में इन पर 11 फीसदी एंटी डंपिंग ड्यूटी लगेगी। बता दें कि प्रोडक्ट्स पर 21 अप्रैल 2025 तक प्रोविजन ड्यूटी लगी थी।
JSW Steel, JSPL, SAIL की तरफ से Indian Steel Association ने एंटी डंपिंग ड्यूटी की मांग की थी। वहीं, टाटा मोटर्स, मारुति, क्रॉप्टम ग्रीव्स, L&T और हैवेल्स ने इसका विरोध किया था। एक अलग मामले में वियनाम से होने वाले इंपोर्ट पर 121.55 डॉलर प्रति टन एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा Polyvinyl Chloride Suspension Resins पर भी एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश की गई है। इन पर 5 साल के लिए 22 से 284 डॉलर प्रति टन तक ड्यूटी की सिफारिश की गई है। अमेरिका, चाइना, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, ताइवान और थाइलैंड से होने वासे इसके इंपोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश की गई है। Chemplast Cuddalore, DCM Shriram औऱ DCW ने इसकी मांग की थी।