Markets

GST कटौती तक टल सकती है खरीदारी, गिरावट का इस्तेमाल कंजम्पशन शेयरों की खरीदारी में करें – अनुज सिंघल

GST कटौती तक टल सकती है खरीदारी, गिरावट का इस्तेमाल कंजम्पशन शेयरों की खरीदारी में करें – अनुज सिंघल

Last Updated on August 18, 2025 15:01, PM by

Market Mood : GST रिफॉर्म को बाजार ने जोरदार सलामी दी है। आज निफ्टी करीब 300 अंक चढ़कर 24900 के करीब कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 25000 के पार भी निकला है। बैंक निफ्टी भी 400 अंक उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी की बहार देखने को मिल रही है। GST में कटौती की उम्मीद से ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 4.5फीसदी से ज्यादा चढ़कर 20 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। साथ ही बैंकिंग, NBFCs, FMCG और रियल्टी शेयरों में भी तेजी की बहार है। एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहने से स्टील शेयरों में चमक देखने को मिल रही है। JSW स्टील करीब 2 परसेंट चढ़ा है। उधर JSPL, SAIL और टाटा स्टील में भी रौनक है।

सीमेंट शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। अल्ट्राटेक और डालमिया भारत करीब पांच परसेंट उछले हैं। साथ ही अंबुजा, ग्रासिम और जेके सीमेंट भी तीन से चार परसेंट दौड़े हैं।

अब क्या हो आगे की रणनीत

बाजार की आगे की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार ने GST कटौती के एलान को सलामी दी है। लेकिन निफ्टी निर्णायक तौर पर 25,000 के स्तर को पार करने के लिए संघर्ष कर रहा है। बड़ा सवाल ये है कि क्या FIIs आज शॉर्ट कवर करेंगे? उम्मीद के मुताबिक ऑटो, रिटेल और FMCG ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कंजम्पशन अब सबसे अच्छा दांव साबित हो सकता है।

बाजार: आगे क्या?

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 24,900 के ऊपर बंद होना जरूरी है। अगर निफ्टी 24,850 के नीचे बंद हुआ तो बड़ा निगेटिव है। GST के छोटी अवधि के असर को लेकर चिंता बनी हुई है। लोग GST कटौती तक खरीदारी टाल देंगे। गिरावट का इस्तेमाल कंजम्पशन शेयरों में खरीदारी में करें

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए 25,000-25,050 पर रेजिस्टेंस और 24,750-24,850 पर सपोर्ट है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 56,000-56,200 पर रेजिस्टेंस और 55,500-55,700 पर सपोर्ट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top