Uncategorized

सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 81,550 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी 300 अंक से ज्यादा चढ़ा, ऑटो और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल

सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 81,550 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी भी 300 अंक से ज्यादा चढ़ा, ऑटो और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल

Last Updated on August 18, 2025 10:20, AM by

 

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 18 अगस्त को सेंसेक्स करीब 1000 अंक चढ़कर 81,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 300 अंक (1.15) की तेजी है, ये 24,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी है। मारुति सुजुकी का शेयर करीब 5% चढ़ा है। अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, टाटा स्टील सहित 15 शेयरों में 1% से 3% तक की तेजी है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी है।

NSE के सभी इंडेक्स में बढ़त है। ऑटो में 3.37%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.86%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.62%, मेटल बैंकिंग और रियल्टी में भी 1.5% की तेजी है।

बाजार में आज के तेजी के तीन कारण

  1. GST में बदलाव: सरकार GST2.0 लाने जा रही है। इससे रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कम होगा और कीमतों में 10% तक की कमी आ सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार GST स्लैब में बड़ा बदलाव करेगी। अभी 4 टैक्स स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% हैं। सुधार के बाद दो 5% और 18% ही रहेंगे। इससे 12% जीएसटी के दायरे में आने वाली मक्खन, फ्रूट जूस, ड्राय फ्रूट्स जैसी 99% वस्तुएं 5% के दायरे में आ जाएंगी।
  2. S&P ने भारत की रेटिंग बढ़ाई: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P ने भारत की लॉन्ग-टर्म क्रेडिट रेटिंग को BBB- से बढ़ाकर BBB कर दिया है। वहीं शॉर्ट-टर्म रेटिंग को भी A-3 से बढ़ाकर A-2 कर दिया। वहीं इंडियन इकोनॉमी को लेकर आउटलुक स्टेबल रखा गया है। S&P का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।
  3. ट्रम्प टैरिफ: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार (15 अगस्त) को यूक्रेन मुद्दे पर हुई बातचीत का बाजार पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। इस मीटिंग से भारत पर ट्रम्प की ओर से भारत पर लगाए जाने वाले 25% एक्सट्रा टैरिफ और पेनल्टी से छूट की भी बात सामने आई है। इसका सीधा असर बाजर पर दिख रहा है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.87% ऊपर 43,757 पर और कोरिया का कोस्पी 1.23% नीचे 3,185 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.42% ऊपर 25,375 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.18% ऊपर 3,740 पर कारोबार कर रहा है।
  • 14 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.078% ऊपर 44,946 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.40% गिरकर 21,623 पर और S&P 500 0.29% ऊपर 6,450 पर बंद हुए।

14 अगस्त को DIIs ने ₹3,896 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

  • 14 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,926.76 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,895.68 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹24,191.51 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 55,795.28 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

पिछले हफ्ते 740 अंक चढ़ा था शेयर बाजार

शेयर बाजार में गुरुवार, 14 अगस्त को तेजी रही। सेंसेक्स 58 अंक की बढ़त के साथ 80,598 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 12 अंक की तेजी रही, ये 24,631 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट रही। जोमैटो, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स और BEL में गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 में तेजी और 29 में गिरावट रही। NSE के मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स गिरे। वहीं, IT, फार्मा, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स चढ़कर बंद हुए।

———————–

ये खबर भी पढ़ें…

1. शेयर बाजार के लिए 21-22 अगस्त की तारीख अहम: बाजार में बड़ा ट्रेंड शिफ्ट दिख सकता है; जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल

शेयर बाजार के लिए 21 और 22 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इन दो दिनों में बाजार में बड़ा ट्रेंड शिफ्ट या मोमेंटम दिख सकता है।

इसके अलावा 18 अगस्त से शुरू होने वाले हफ्ते में अमेरिकी बाजार की चाल, GST रिफॉर्म्स से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

2. कल से 4 IPO ओपन हो रहे: यह कंपनियां टोटल ₹3,185 करोड़ जुटाएंगी, निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे

शेयर बाजार में कल यानी 18 अगस्त से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के टोटल 5 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। यह 5 कंपनियां IPO से 3,585 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इनमें से 4 IPO 19 अगस्त को ओपन और 21 अगस्त को क्लोज होंगे। इन 4 कंपनियों का IPO से 3,185 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO 20 अगस्त को ओपन और 22 अगस्त को क्लोज होगा। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है। इस कंपनी को 2008 में स्थापित किया गया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top