Last Updated on August 18, 2025 14:37, PM by Pawan
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। लेकिन दिग्गज एनालिस्ट क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि ट्रंप कभी भी अपने रुख से पलट सकते हैं। यह भारतीय बाजार में खरीदारी करने का समय है।
बाजार में सुधार
वुड ने अपने न्यूजलेटर में लिखा, “यह कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि कोरिया वैल्यू-अप पर तेजी से आगे बढ़ा है जबकि ताइवान हाइपरस्केलर्स द्वारा किए जा रहे भारी पूंजीगत व्यय का जश्न मना रहा है। भारत के लिए समस्या उच्च वैल्यूएशन और भारी इक्विटी सप्लाई रही है। यही वजह है कि हम एशिया पैसिफिक एक्स-जापान रिलेटिव-रिटर्न पोर्टफोलियो में भारत में मामूली ओवरवेट ही रख रहे हैं।”
खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय बाजार में सुधार देखने को मिला है। वुड ने कहा कि अब भारत में बेचना बहुत देर हो चुकी है क्योंकि वैल्यूएशन अब 10 साल के औसत 63% पीई (प्राइस-अर्निंग) प्रीमियम के करीब है। जेफरीज के रणनीतिकार ने यह भी कहा कि ब्रिक्स देशों के फिर से एक साथ आने की वजह अमेरिका है। उन्होंने न्यूजलेटर में लिखा, “यह पिछले कुछ दिनों में बहुत स्पष्ट हो गया है कि ट्रंप चीन, रूस, भारत और ब्राजील को एक साथ लाने में सफल रहे हैं। वास्तव में, ब्रिक्स एक समूह के रूप में फिर से सक्रिय हो गया है।
