Uncategorized

ऑटो सेक्टर के स्टॉक पर आज दिख सकता है असर, तिमाही नतीजे बदल सकते हैं इन कंपनियों की चाल | Zee Business

ऑटो सेक्टर के स्टॉक पर आज दिख सकता है असर, तिमाही नतीजे बदल सकते हैं इन कंपनियों की चाल | Zee Business

Last Updated on August 18, 2025 10:18, AM by

 

पीएम मोदी के ऐलानों के बाद GIFT निफ्टी 200 अंकों की तेजी के साथ 24,900 के पास पहुंच गया. वैश्विक बाजारों में भी हल्की मजबूती दिखी, डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर और निक्केई 200 अंक मजबूत रहा. वहीं, कच्चा तेल 66 डॉलर के नीचे, सोना दो दिन में 25 डॉलर टूटा और चांदी 38 डॉलर पर स्थिर रही. अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच तीन घंटे लंबी बैठक हुई, हालांकि रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर सहमति नहीं बनी. ट्रंप ने बातचीत को “पॉजिटिव” बताया. आज वॉशिंगटन में ट्रंप से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की मिलेंगे. इस बीच भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत टल गई है और 25 अगस्त को आने वाली अमेरिकी टीम का दौरा रद्द कर दिया गया. रिजल्ट सीजन में Inox Wind ने मजबूत नतीजे पेश किए, जबकि Glenmark, Patanjali और Vodafone Idea ने निराश किया.

इन खबरों पर रहेगी नजर

Mahindra & Mahindra

हिंद्रा एंड महिंद्रा ने BE6 इलेक्ट्रिक कार का स्पेशल एडिशन लांच किया

सिर्फ 300 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध

बुकिंग 23 अगस्त से शुरू , Ex-showroom कीमत ₹27.79 लाख

स्वतंत्रता दिवस के  खास मौके पर Mahindra & Mahindra ने 4 नई कॉन्सेप्ट कार को पेश किया

ये कॉन्सेप्ट कार महिंद्रा की नई SUV प्लेटफार्म पर बेस्ड है

2027 से इन गाड़ियों के प्रोडक्शन मॉडल को एक एक करके लांच किया

कंपनी का नया इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म लॉन्च

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म NU_IQ लॉन्च

Vision.T, Vision.SXT, Vision.x, Vision.S कॉन्सेप्ट कार पेश

महिंद्रा की नई SUV प्लेटफॉर्म NU_IQ पर बेस्ड

ग्लोबल मार्केट वाली गाड़ियों को देगी टक्कर

ग्लोबल स्तर पर आने वाले समय में लॉन्च होगी

साल 2027 में लॉन्च होगी इस सीरीज की पहली कार

ग्लोबल मार्केट में महिंद्रा का 5% प्रीमियम SUV का मार्केट शेयर

ग्लोबल मार्केट में इस प्लेटफॉर्म के जरिए मार्केट शेयर बढ़ाएंगे

Ola Electric Mobility

कंपनी ने 15 अगस्त को संकल्प 2025 में India Inside विजन पेश किया

नए प्रोडक्ट और तकनीकों का लॉन्च किया

स्पोर्ट्स स्कूटर केटेगरी में एंट्री ली

1.50 Lk की शुरुआती कीमत पर S1 प्रो स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया

डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी

17 अगस्त तक विशेष ऑफर के साथ 4680 भारत सेल लैस S1 प्रो+ (1.70 Lk) और रोडस्टर X+ (1.90 Lk) मॉडल पेश किया

S1 प्रो+ 1.70 Lk में और रोडस्टर X+ 1.90 Lk में पेश किया, नवरात्रि से डिलीवरी शुरू होगी

Zee Entertainment Enterprises Ltd

OCDs में निवेश करने को बोर्ड मंजूरी

2 सब्सिडियरीज की OCDs में 90 Cr का निवेश करेगी

सब्सिडियरी ZBullet Enterprises में 50 Cr का निवेश करेगी

सब्सिडियरी Advance Media Distribution Ltd में 40 Cr का निवेश करेगी

Steel Stocks in Focus (Safeguard Duty on Import of Non-Alloy and Alloy Steel Flat Product)

फ्लैट स्टील प्रोडक्ट्स के आयात पर तीन साल के लिए स्टील सेफगार्ड ड्यूटी

पहले साल में 12%, दूसरे साल में 11.5%, तीसरे साल में 11% ड्यूटी लगाई जाए

इससे पहले अप्रैल में 200 दिनों के लिए 12% की अस्थायी ड्यूटी लगाई गई थी

PNC Infratech

कंपनी को NHPC से Letter of Award मिला

एनर्जी स्टोरेज के साथ 300 MW ISTS सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने का ऑर्डर

150MW/600MWh क्षमता का एनर्जी स्टोरेज सिस्टम होगा

टैरिफ 3.13 per kWh तय किया गया

सप्लाई शुरू करने के लिए 24 महीने की समयसीमा

सप्लाई शुरू होने की तारीख से 25 साल का पावर परचेस एग्रीमेंट है

KEC International

अलग-अलग कारोबार के लिए कंपनी को `1402 Cr का ऑर्डर मिला

Globe Civil Projects

हरियाणा के झज्जर के लोहट में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऑर्डर मिला

कंपनी को इसके लिए 222.20 Cr का Letter of Award मिला,

24 महीनों में काम पूरा करना होगा

हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने टेंजर जारी किया था

EMS Ltd

UP Jal Nigam (Urban) से 104 Cr के प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर मिला

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जुड़े कार्यों के लिए एक्सेप्टेंस लेटर जारी

24 महीने ऑर्डर को पूरा करेगी

Alembic Pharmaceuticals

US FDA से Tretinoin Cream के लिए अंतिम मंजूरी मिली

Tretinoin Cream का इलाज Acne के इस्तेमाल में होता हैं

US में दवा का सालाना कारोबार 824 करोड़

Shilpa Medicare

CDSCO से NorUDCA टैबलेट को मंजूरी मिली

NAFLD के इलाज में इस्तेमाल

NorUDCA: Nor Ursodeoxycholic Acid

NAFLD: Non-Alcoholic Fatty Liver Disease

CDSCO: Central Drugs Standard Control Organization

JK Cement

बोर्ड ने ग्रीन फील्ड विस्तार को मंजूरी दी, राजस्थान में 7 Mn TPA की नई सीमेंट लाइन लगेगी

जैसलमेर-राजस्थान में 4 MnTPA की clinkerisation unit और 3 MnTPA की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट होगी

राजस्थान और पंजाब में प्रत्येक 2 MnTPA क्षमता वाली दो split grinding units

विस्तार के लिए अनुमानित कुल प्रस्तावित निवेश 4805 Cr

Vedanta

13 अगस्त को सेबी से एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर मिला

जिसमें बिना उचित सहमति के Scheme of Arrangement में संशोधन करने में नियम पालन न करने के संबंध में बताया गया है

यह वार्निंग लेटर केवल चेतावनी के लिए है, कंपनी पर वित्तीय असर नहीं

Dixon Technologies

HKC Overseas और Dixon Display Technologies के साथ JV करार

Dixon Display Tech में 26% हिस्सा हासिल करेगी HKC Overseas

कंपनी Dixon Technologies के पास 74% हिस्सेदारी होगी

यह लेनदेन दिसंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है

करार के तहत HKC का निवेश लगभग 96 Cr है

Dixon Technologies का लगभग 271 Cr है

Note- was already known only terms are new

Signatureglobal (India)

सब्सिडियरी Signatureglobal Business Park ने जमीन की खरीद के लिए सेल डीड किया

हरियाणा के गुरुग्राम में लगभग 33.47 एकड़ जमीन खरीदी

ज्वाइंट कुल डेवलपमेंट एरिया 1.76 मिलियन स्क्वायर फीट है

Somany Ceramics

– गैस लीकेज की घटना के कारण हरियाणा के कसार प्लांट में उत्पादन अस्थायी रूप से रोका

कंपनी को गेल (इंडिया) से सूचना मिली कि

भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण गेल की गौना-बवाना पाइपलाइन के 17 किलोमीटर के

Chainage पर गैस लीकेज की घटना हुई

नतीजतन, कसार प्लांट को गैस सप्लाई अस्थायी रूप से बंद हुई

प्रभावित पाइपलाइन पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है

प्लांट में कामकाज फिर से शुरू होने पर अपडेट देंगे

कंपनी के पास पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है

प्लांट के अस्थायी बंद होने से बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा

कंपनी के अन्य सभी प्लांट पूरी तरह से चालू रहेंगे

Lemon Tree Hotels

सब्सिडरी Fleur Hotels को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिला LOA

कंपनी को मिले प्राइम लैंड पार्सल, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली के लाइसेंसिंग राइट्स

“Aurika, Nehru Place” के नाम से बनेगा 5 स्टार होटल

Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India Lt

ओपन ऑफर 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा

Robert Bosch GmbH 25.75% हिस्सा खरीदेगी

ओपन ऑफर के तहत 25.75% हिस्से की खरीद

1762.54/Sh के भाव पर 70 Lk शेयरों की खरीद

Tata Steel

Bombay High Court has annulled a notice from the Income Tax Dept concerning 25185cr loan waiver.

As of latest order, Bombay High Court has set aside the Notice

Telecom Stocks in Focus

सरकार BSNL में अतिरिक्त 47000 करोड़ का निवेश करेगी

डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन ने X  हैंडल से किआ अन्नोउंस

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top