Uncategorized

एक लाख के 30 लाख रुपये बनाने वाला शेयर हुआ धड़ाम, लग गया 20% का लोअर सर्किट, 1 रुपये से भी कम हुई कीमत

एक लाख के 30 लाख रुपये बनाने वाला शेयर हुआ धड़ाम, लग गया 20% का लोअर सर्किट, 1 रुपये से भी कम हुई कीमत

Last Updated on August 18, 2025 17:59, PM by

Share Down to Lower Circuit: शेयर मार्केट में सोमवार को काफी तेजी रही। कई शेयर काफी मुनाफे में रहे। वहीं कुछ को नुकसान भी हुआ। ऐसे ही एक शेयर में 20% लोअर सर्किट लग गया।

शेयर में लगा लोअर सर्किट
नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में तेजी रही। सेंसेक्स 900 से ज्यादा अंकों के साथ खुला और 600 से ज्यादा अंकों के साथ बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसमें 1100 से ज्यादा अंकों की तेजी आई थी। एक तरफ दिन भर मार्केट में जहां तेजी रही और कई शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया तो वहीं कुछ नुकसान में भी रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंडियन इन्फोटेक एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Indian Infotech & Software Ltd) के शेयर में हुआ।

इंडियन इन्फोटेक के शेयर में सोमवार को लोअर सर्किट लगा और यह करीब 20 फीसदी गिर गया। इसके साथ ही इसकी कीमत एक रुपये से भी कम हो गई। सोमवार को गिरावट के साथ यह शेयर 95 पैसे पर आ गया है। हालांकि इसका 52 हफ्ते का हाई 1.55 रुपये है। यह आंकड़ा 19 नवंबर को पहुंचा था। हालांकि इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम 71 पैसे है। 7 मई को यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंचा था। इससे पहले यह शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुका है।
Navbharat Timesदो रुपये से कम का है शेयर और हर रोज लग रहा अपर सर्किट, आखिर शेयर बाजार को क्या मिल गई है खबर?

तेजी के बाद धड़ाम हुआ शेयर

गुरुवार को यह शेयर 1.18 रुपये पर बंद हुआ था। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के कारण मार्केट बंद थी। शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते मार्केट में कोई कारोबार नहीं हुआ। सोमवार को जब मार्केट खुली तो यह शेयर 1.20 रुपये पर खुला था। यानी सुबह मार्केट खुलते ही इसमें तेजी आ गई। लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई। अंत में यह शेयर 19.49% की गिरावट (करीब 20% का लोअर सर्किट) के साथ बंद हुआ। सोमवार को इसी शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा।

एक लाख के बना चुका है 30 लाख रुपये

यह शेयर इससे पहले निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुका है। जनवरी 2021 में इस शेयर की कीमत करीब 33 पैसे थी। एक साल बाद यानी जनवरी 2022 में यह शेयर चढ़कर 9.87 के स्तर पर पहुंच गया था। ऐसे में एक साल में इसका रिटर्न करीब 2900 फीसदी रहा। अगर आपने जनवरी 2021 में इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो एक साल बाद जनवरी 2022 में उन एक लाख रुपये की कीमत बढ़कर 30 लाख रुपये हो चुकी होती।

क्या करती है कंपनी?

यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है। इसका मुख्य काम रिटेल और कॉर्पोरेट के लिए लोन मुहैया कराना है। कंपनी की शुरुआत 1982 में हुई थी। यह कंपनी उन कंपनियों के शेयर भी खरीदती और बेचती है, जिनके आगे बढ़ने की संभावना होती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इसका मार्केट कैप 160.49 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

राजेश भारती

लेखक के बारे मेंराजेश भारतीराजेश भारती, नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर है। वे पिछले 16 वर्षों से बिजनेस, पर्सनल फाइनेंस, शेयर मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी, गैजेट्स, हेल्थ आदि से जुड़े मुद्दों को कवर कर रहे हैं। राजेश भारती पिछले 1 साल वर्षों से एनबीटी डिजिटल के साथ जुड़े हैं। वह नवभारत टाइम्स न्यूजपेपर में भी 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की है। राजेश भारती ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है।और पढ़ें