Uncategorized

शेयर-बाजार में इस हफ्ते मेनबोर्ड-सेगमेंट के 5 IPO ओपन होंगे: यह कंपनियां टोटल ₹3,585 करोड़ जुटाएंगी, विक्रम सोलर का IPO 19 अगस्त को ओपन होगा

शेयर-बाजार में इस हफ्ते मेनबोर्ड-सेगमेंट के 5 IPO ओपन होंगे:  यह कंपनियां टोटल ₹3,585 करोड़ जुटाएंगी, विक्रम सोलर का IPO 19 अगस्त को ओपन होगा

Last Updated on August 17, 2025 8:30, AM by

 

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्रम सोलर IPO के जरिए टोटल 2,079.37 करोड़ रुपए जुटाएगी।

शेयर बाजार में 18 अगस्त से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के टोटल 5 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। यह 5 कंपनियां IPO से 3,585 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इनमें से 4 IPO 19 अगस्त को ओपन और 21 अगस्त को क्लोज होंगे। इन 4 कंपनियों का IPO से 3,185 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

 

वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO 20 अगस्त को ओपन और 22 अगस्त को क्लोज होगा। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है। इस कंपनी को 2008 में स्थापित किया गया है।

19 अगस्त को चार IPO ओपन होंगे

19 अगस्त को ओपन होने वाले चार IPO में विक्रम सोलर सबसे बड़ा इश्यू है। विक्रम सोलर आईपीओ के जरिए टोटल 2,079.37 करोड़ रुपए जुटाएगी। जिसमें 1,500 करोड़ रुपए की फ्रेश शेयर सेल और इसके प्रमोटरों और शेयरहोल्डर्स के 1,74,50,882 रुपए तक के इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल भी शामिल है। कंपनी 45 इक्विटी शेयरों के लॉट साइज के साथ 315-332 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अपने शेयर ऑफर करेगी।

वहीं जेम एरोमैटिक्स इश्यू से 451.25 करोड़ रुपए और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल IPO से 410.71 करोड़ रुपए जुटाएगी। जेम एरोमैटिक्स 46 शेयरों के लॉट साइज के साथ 309-325 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अपने शेयर बेच रही है। जबकि, श्रीजी शिपिंग 58 इक्विटी शेयरों के लॉट साइज के साथ 240-252 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर ऑफर करेगी।

मेनबोर्ड सेगमेंट में इस हफ्ते 5 IPO ओपन होंगे

कंपनी ओपनिंग डेट IPO साइज (करोड़ रुपए)
विक्रम सोलर 19 अगस्त 2,079
जेम एरोमैटिक्स 19 अगस्त 451
श्रीजी शिपिंग 19 अगस्त 410
पटेल रिटेल 19 अगस्त 242
मंगल इलेक्ट्रिकल 20 अगस्त 400

पटेल रिटेल ₹242 करोड़ जुटाएगी

पटेल रिटेल 19 अगस्त को ओपन होने वाला सबसे छोटा इश्यू है। कंपनी इश्यू से 242.76 करोड़ रुपए जुटा रही है और अपने शेयरों की पेशकश 237-255 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कर रही है। जिसका लॉट साइज 58 इक्विटी शेयरों का है। अंबरनाथ स्थित पटेल रिटेल एक रिटेल सुपरमार्केट चेन है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी और जो मुख्य रूप से टियर-3 शहरों और आसपास के इलाकों में काम करती है।

वहीं 2005 में स्थापित कोलकाता स्थित विक्रम सोलर एक सौर फोटो-वोल्टाइक मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर है। जबकि, जामनगर स्थित श्रीजी शिपिंग एक शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जो ड्राई-बल्क कार्गो पर फोकस करती है। जिसे 1995 में स्थापित किया गया था। जेम एरोमैटिक्स एक मुंबई स्थित स्पेशियलिटी इंग्रेडिएंट्स मैन्युफैक्चरर है, इसे 1997 में बनाया गया था।

कंपनियों का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम

विक्रम सोलर का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) घटकर 60-62 रुपए प्रति शेयर हो गया है, जो पहले 69 रुपए था। श्रीजी शिपिंग का GMP भी थोड़ा कम होकर 26 रुपए पर आ गया है, जो पहले 30 रुपए था। पटेल रिटेल का GMP स्थिर रहते हुए 35 रुपए प्रति शेयर है। दूसरी ओर जेम एरोमैटिक्स का GMP अब 41 रुपए प्रति शेयर हो गया है। ये चारों IPO लिस्टिंग पर 12-18% की बढ़त के संकेत दे रहे हैं।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top