Markets

SBI का शेयर देख सकता है 17% तक की तेजी, ICICI Securities को उम्मीद; क्या दी रेटिंग

SBI का शेयर देख सकता है 17% तक की तेजी, ICICI Securities को उम्मीद; क्या दी रेटिंग

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर में आगे 17 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities के टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस रिवाइज करके 970 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह 14 अगस्त को BSE पर SBI शेयर के बंद भाव से 17 प्रतिशत ज्यादा है। जहां तक रेटिंग की बात है तो ICICI Securities ने ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है।

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में SBI का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 19160 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 17035 करोड़ रुपये रहा था। कुल आय बढ़कर 135,342 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2024 तिमाही में 1,22,688 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय बढ़कर 1,17,996 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो एक साल पहले 1,11,526 करोड़ रुपये थी। ऑपरेशनल प्रॉफिट भी सालाना आधार पर बढ़कर 30,544 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 26,449 करोड़ रुपये था।

एसेट क्वालिटी की बात करें तो जून 2025 तिमाही के अंत में बैंक का ग्रॉस NPA (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) घटकर ग्रॉस एडवांसेज का 1.83 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले यह 2.21 प्रतिशत था। नेट NPA एक साल पहले के 0.57 प्रतिशत से घटकर 0.47 प्रतिशत पर आ गया।

ब्रोकरेज के तर्क

ICICI Securities ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि जून 2025 तिमाही में बैंक के लोन और डिपॉजिट सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की दर से बढ़े। नेट इंट्रेस्ट मार्जिन तिमाही दर तिमाही आधार पर 10 बेसिस पॉइंट्स गिरा। SBI को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही यानि कि अक्टूबर 2025-मार्च 2026 में नेट इंट्रेस्ट मार्जिन में अच्छी वापसी करने की उम्मीद है। ICICI Securities ने SBI के मामले में FY26E/27E के लिए अर्निंग्स प्रति शेयर अनुमान को 5-6% बढ़ा दिया है। इन दोनों वित्त वर्षों में एसेट पर रिटर्न 1-1% रहने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज का मानना है कि SBI के लिए ट्रेजरी गेन्स रिकरिंग और कम जोखिम वाले लगते हैं। एक्सप्रेस क्रेडिट में सुस्त ग्रोथ के बावजूद बैंक ने ओवरऑल रिटेल लोन्स में बेहतर ग्रोथ दर्ज की है। यह बेहतर एग्जीक्यूशन का संकेत है।

SBI का शेयर 6 महीनों में 14 प्रतिशत मजबूत

SBI का शेयर गुरुवार, 14 अगस्त को BSE पर 826.70 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 7.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 2 साल में 47 प्रतिशत और 6 महीनों में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बैंक में 21 जुलाई 2025 तक सरकार के पास 55.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 875.50 रुपये 6 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 679.65 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top