Last Updated on August 16, 2025 12:43, PM by Pawan
Market This week: भारतीय बाजार ने छह हफ़्तों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और इस उतार-चढ़ाव भरे सप्ताह में 1 फीसदी की बढ़त के साथ समाप्त हुआ। यह बढ़त अमेरिकी और भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़ों में सुधार और DII की लगातार खरीदारी के कारण हुई, जिससे आगामी मौद्रिक नीति बैठकों में संबंधित केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को बढ़ा दिया। संतोषजनक मानसून, चीन की टैरिफ समय सीमा का विस्तार, रुपये में मजबूती, तेल की गिरती कीमतें और बेहतर आय ने भी बाजार की सकारात्मक धारणा को बढ़ावा देने का काम किया है।
14 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 739.87 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 80,597.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 268 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 24,631.30 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। Apollo Hospitals Enterprises, Hyundai Motor India, Zydus Lifesciences, Cipla लॉर्जकैप के टॉप गेनर रहें। वहीं Waaree Energies, Bajaj Housing Finance, Life Insurance Corporation of India, IDBI Bank, and Berger Paints India टॉप लूजर रहें।
बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दिखी। Alkem Laboratories, One 97 Communications (Paytm), Godrej Industries, Sun TV Network, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) में बढ़त देखने को मिली। जबकि Coromandel International, Astral, Oil India, Suzlon Energy और Muthoot Finance में टॉप लूजर रहा।
बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में बीते हफ्ते 0.4 फीसदी की बढ़त रही। Yatra Online, HBL Engineering, NMDC Steel, JM Financial, Rico Auto, EIH,and VST Tillers Tractors में बढ़त रही। जबकि PG Electroplast, NIBE, Camlin Fine Sciences, Best Agrolife, Marksans Pharma, और Action Construction Equipment में दबाव रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो निफ्टी हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2.7 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त रही। वहीं दूसर तरफ निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सातवें हफ्ते भी बिकवाली जारी रखी और 10,172.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 17वें हफ्ते भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 18,999.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बीते हफ्ते Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद Mahindra and Mahindra, State Bank of India, और Sun Pharmaceutical Industries का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफICICI Bank, Bajaj Finance, Adani Ports, और Special Economic Zone के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया पांच हफ़्तों से चली आ रही गिरावट पर विराम लगाते हुए 14 अगस्त को 10 पैसे की बढ़त के साथ 87.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 8 अगस्त को यह 87.66 पर बंद हुआ था। इस हफ़्ते के दौरान रुपया 87.72 के निचले स्तर और 87.39 के उच्चतम स्तर तक गया।
