Last Updated on August 16, 2025 13:04, PM by
अमेरिका में मंगलवार को महंगाई के आंकड़े आए। यह अनुमान से थोड़ा बेहतर रहे और इसके साथ ही अगले महीने रेट कट की उम्मीद बढ़ गई है। इससे निवेशकों में उत्साह का माहौल है। पिछले चार महीने में एसएंडपी 500 इंडेक्स 33 फीसदी उछल चुका है।
दोहरे झटके से हिला अमेरिका का शेयर बाजार, मई के बाद सबसे बड़ी गिरावट
रेट कट की मांग
इस रिपोर्ट के आने के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। ट्रेडर्स का कहना है कि ब्याज दर में कटौती का 94 फीसदी चांस है। रिपोर्ट आने से पहले यह आंकड़ा 85 फीसदी है। अक्तूबर और दिसंबर में भी रेट कट की उम्मीद है। ट्रंप ने फेड रिजर्व से ब्याज दरों में 3 फीसदी कटौती की मांग की है। अमेरिका के इतिहास में पहले कभी भी एक साथ इतनी बड़ी कटौती नहीं हुई है। ट्रंप का कहना है कि ब्याज दरें ज्यादा होने से अमेरिका को अपने कर्ज में ब्याज के तौर पर ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं।
